7 सितंबर 2021 को बाबूजी के 86 वें जन्मदिन पर विशेष
सक्ती-अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से ऐसे कर्मयोगी के रूप में जिन्होंने अग्रवाल समाज के लोगों को संगठन की मुख्यधारा से जोड़कर सदैव महाराजा अग्रसेन जी के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा अपना पूरा जीवन समाज सेवा एवं जन सेवा में समर्पित कर दिया, ऐसे कर्मठ समाजसेवी एवं हनुमान परिवार रायपुर के वरिष्ठ सदस्य हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय बाबूजी सियाराम अग्रवाल जी के 86 वे जन्मदिन पर आज छत्तीसगढ़ प्रदेश का अग्रवाल समाज अपितु राष्ट्रीय स्तर पर भी बाबूजी सियाराम अग्रवाल जी के साथ कदम से कदम मिलाकर दशकों से काम कर रहे लोग उनके इस अवतरण दिवस को मना रहे हैं,तथा विभिन्न माध्यमों से बाबूजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं,बाबूजी सियाराम अग्रवाल जी मध्यप्रदेश के समय से अग्रवाल समाज के संगठन को सदैव सशक्त बनाने एवं समाज बंधुओं को समाज की मुख्यधारा से जुड़ कर कार्य करने के लिए सदैव प्रेरणा का कार्य करते रहे, एवं अपने सत कार्यों से जहां सियाराम जी अग्रवाल विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के मंचों पर भी सम्मानित हुए तो वही आज सियाराम अग्रवाल जी के कुशल मार्गदर्शन में हनुमान परिवार ने भी रायपुर शहर में सेवा के कार्यों में अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की, आज सियाराम अग्रवाल जी अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवीयों की प्रथम पंक्ति में भी अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं, तथा आज प्रदेश का ऐसा कोई समाज बंधु नहीं है जो उनसे चिर परिचित नहीं हो, एवं उनकी व्यवहार कुशलता तथा सदैव प्रेरणादाई मार्गदर्शन से लोग उनसे मिलकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं, बाबूजी सियाराम जी अग्रवाल की उम्र को देखते हुए उनकी कार्य करने की क्षमता में कहीं भी उनकी उम्र बाधा नहीं डालती, समाज का कोई भी कार्य हो, सदैव उनकी उपस्थिति एवं सहभागिता समाज बंधुओं को प्रोत्साहित करती है, बाबूजी सियाराम अग्रवाल जी हनुमान परिवार के वरिष्ठ सदस्य होने के साथ ही उनके सुपुत्र एवं समाजसेवी अशोक अग्रवाल तथा मनोज अग्रवाल भी अपने बाबूजी की प्रेरणा से समाज के कामों में निरंतर कार्य कर रहे हैं, आज सियाराम अग्रवाल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ ही अपने पैतृक देश में भी सेवा के कार्यों की इस श्रृंखला को गति देते हुए अपने पूर्वजों द्वारा स्थापित पुरानी धर्मशाला को भी नवीनीकरण कर उसे आम जनों के उपयोग के लिए बनाने में भी अपना अहम योगदान दिए हुए हैं, सियाराम अग्रवाल जी के जन्मदिन के मौके पर छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के सभी प्रांतीय पदाधिकारियों ने जहां उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं तो वहीं प्रदेश के विभिन्न संगठनों ने भी उनके जन्म “दिवस पर बधाइयां दी हैं, सियाराम अग्रवाल जी ने कोविड-19 काल में भी सेवा कार्यों की इस श्रृंखला को जारी रखा, आज लोगों की सहायता की बात हो या कि जरूरतमंदों को समय-समय पर किसी भी प्रकार के सहयोग की आवश्यकता हो सियाराम अग्रवाल जी सदैव इन सब कार्यों के लिए अग्रणी रहते हैं, 7 सितंबर को मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल एवं हनुमान परिवार द्वारा बाबूजी सियाराम अग्रवाल के जन्मदिन के मौके पर राजधानी रायपुर के अशोका रत्न में स्थित उनके गृह निवास में बुजुर्ग जनों के लिए एक चौपाल का भी शुभारंभ किया जा रहा है, बाबूजी का मानना है कि आज एक उम्र के पड़ाव के बाद लोगों को अपना समय व्यतीत करने के लिए एक अच्छे वातावरण की आवश्यकता होती है तथा इस चौपाल के माध्यम से जहां वरिष्ठ जन आपस में बैठकर एक दूसरे से संवाद करते हैं तो वहीं उन्हें विभिन्न प्रकार के मनोरंजन के साधन भी चौपाल के माध्यम से उपलब्ध कराए जाते हैं,बाबूजी सियाराम अग्रवाल के अवतरण दिवस पर उनके सुपुत्र अशोक अग्रवाल ने भी कहा है कि आज सदैव उन्होंने अपने बाबूजी की प्रेरणा से आगे बढ़कर सेवा के कामों को गति दी है तथा उनका आशीर्वाद सदैव इसी तरह बना रहे