विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बंद को जिला के व्यापारियों ने दिया पूरा समर्थन, कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने के विरोध में शांतिमय ढंग से पूरा जिला रहा बंद

बालोद– 2 जुलाई विश्व हिंदू परिषद के आव्हान पर बालोद जिला बंद पूरी तरह से सफल रहा। राजस्थान के उदयपुर में इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों के द्वारा हिन्दू धर्म के कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने के विरोध में पूरा जिला में बन्द रखा गया। जिसमें दल्लीराजहरा, बालोद, गुंडरदेही, अर्जुन्दा, गुरुर, कुसुमकसा, डौण्डी, बालोद शहर, डौण्डी लोहारा, देवरी सहित ग्रामीण क्षेत्रो में मंगचुवा, रेंगाडबरी, संबलपुर, पसौद भी पूरी तरह से बंद रहा। विहीप के बंद के मद्देनजर जिला पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से सुबह से ही मुस्तैद रही व पेट्रोलिंग करते नजर आई। इस बंद को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने एक दिन पहले ही व्यापक तैयारी कर जिले के अंदर सभी शहर व नगरों में लाउडस्पीकर से बंद करने की अपील कर दिया था। वही जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता के नेतृत्व में बालोद जिला व्यापारी संगठनों व बालोद छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों से भी मिलकर बंद को समर्थन करने की अपील की थी व समस्त व्यापारियों ने बंद को अपना समर्थन दिया। विश्व हिंदू परिषद, सर्व हिंदू समाज व सभी हिन्दू संगठनों के इस बंद में बालोद जिला के अंदर पहली बार देखने को मिला कि बंद पूर्णतः शत प्रतिशत सफल रहा व आमजनता ने भी बंद में सहयोग किया। जिला बंद को देखते हुए कानून व्यवस्था को सही रखने के लिए पुलिस के आलाधिकारी लगातार शहरों व नगरों में चौकन्ने रहे ताकि कोई भी अप्रिय स्थिति निर्मित न हो सके। वही बंद को लेकर विहीप के बड़े पदाधिकारी भी एक दिन पूर्व से ही सभी व्यापारियों से मिलकर चर्चा कर लिया था। बालोद शहर में बन्द को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत जैन, राकेश यादव, जिला अध्यक्ष केसी पवार, कमलेश सोनी, राज सोनी, अमित चोपड़ा, राजू पटेल व बजरंग दल के उमेश सेन, महेंद्र सोनवानी व सभी हिन्दू संगठन के सदस्य सड़क पर उतर कर विरोध किया व नारेबाजी की। वही गुंडरदेही में पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू, राजेन्द्र राय, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद जैन, विहीप अध्यक्ष भरत साहू, गुरुर में नंदकिशोर शर्मा, कौशल साहू, विहीप के जितेंद्र सारड़ा, राजेश साहू, दल्लीराजहरा में नीलेश श्रीवास्तव, जस्सू नायक, मेवा पटेल, शंकर साहू, अर्जुन राय, विक्की जायसवाल, अर्जुन्दा में प्रणेश जैन, जीतू गुप्ता, पवन सोनबरसा, अनिल सोनी, विहीप के प्रशांत भारद्वाज, लेख तिवारी, देवरी में पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन, विहीप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, चेमन देशमुख, टीनेश्वर बघेल, हरीश कटझरे, पोसन बनपेला, विवेक वैष्णव, मंगचुवा में पूनम जैन, डौण्डीलोहारा में मनोहर साहू, मिथलेश निषाद, हिमांचल, कौशल शर्मा, विजय लोहेन्द्र प्रमुख रूप से बन्द कराने निकले थे। जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि बालोद जिला की जनता ने बंद को समर्थन देकर इन जेहादियों को आतंकियों को यह संदेश दिया है, कि कन्हैयालाल की निर्मम हत्या से जिला की जनता भी काफी आक्रोशित है व ऐसे निर्मम हत्यारो को जल्द से जल्द फांसी देना चाहिए। आज हिंदू समाज उठ खड़ा हुआ है व ऐसे हत्यारो को माकूल जवाब देने तैयार है। बलराम गुप्ता ने बंद को समर्थन देने वाले सभी व्यपारी संगठनों, सभी हिन्दू संगठनों,छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, बालोद,दल्ली राजहरा सहीत अन्य नगर के समस्त संगठनों आमजनता,युवा साथियों सहित समस्त लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *