बालोद जिले के समितियों में दबाव पूर्वक की जा रही तालपत्री और अन्य सामग्रियों की सप्लाई, कई समिति प्रबंधक जता रहे आपत्ति, सीसीबी नोडल ने कहा: सीईओ ने सभी ब्रांच मैनेजरों को एक सप्लायर से खरीदी के दिए निर्देश, वही बीजेपी प्रवक्ता ने लगाए गंभीर आरोप

बालोद- जिले के सहकारी समितियों में इन दिनों एक सप्लायर द्वारा दबाव पूर्वक तालपत्री, सुतली, रंग सहित अन्य सामग्रियों की सप्लाई करने का बड़ा मामला सामने आया हैं। वही कई समिति के प्रबंधक दबे जुबान आपत्ति जता रहे हैं। प्रबंधकों का कहना है कि ऐसी कोई बाध्यता नही है कि किसी एक विशेष सप्लायर से ही खरीदी की जानी है। सोसायटी किसी भी सप्लायर से खरीदी कर सकती है। क्योकि सप्लाई टेंडर प्रक्रिया से नही होती। बावजूद एक सप्लायर द्वारा जबरदस्ती सामानों को सोसायटियों में दिया जा रहा हैं। पूछने पर ऊपर से आदेश और सीएम के करीबी होने की बात कर रहे हैं। सामानों के बिल भी तय और बाजार मूल्य से अधिक के दिये जा रहे है। वही इस मामले में जब सीसीबी नोडल कुसुम ठाकुर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले सीईओ मैडम ने सभी ब्रांच मैनेजरों की मीटिंग लेकर किसी उमाशंकर नामक सप्लायर से खरीदी हेतु निर्देश दिए थे। उस मीटिंग में मैं भी थी।जिसके बाद से उक्त सप्लायर द्वारा सोसायटियों में सामग्री दी जा रही हैं। ठाकुर ने आगे बताया कि उक्त सप्लायर नोडल भी आया था, लेकिन उन्हें स्पष्ट तौरपर मना कर दिया गया था। वही सप्लायर द्वारा अवकाश के दिन भी सप्लाई की गई हैं।वही दुर्ग सीईओ की माने तो उन्होंने किसी भी सप्लायर से सप्लाई करने हेतु नही कहा गया हैं।

 

“मैंने हिमाचल में हूँ, मैंने अभी चार्ज नही लिया है, चार्ज लेने के बाद दिखवाता हूं, अगर ऐसा है तो गलत है, नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।” राजेन्द्र साहू, अध्यक्ष, दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक

“कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं, सीएम के गृह जिले के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक है, तो उन्हीं के संरक्षण में सारा काम हो रहा है, तभी तो सीएम का नाम लेकर लोग घूम रहे है और अधिकारी भी कमीशन के फेर में दबाव पूर्वक सप्लाई करवा रहे है।”

देवलाल ठाकुर, प्रवक्ता, बीजेपी

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *