जिला मुख्यालय शक्ति में 1 मई से प्रारंभ हुआ जिला प्रशासन का ग्रीष्मकालीन समर कैंप प्रशिक्षण शिविर, कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने भी पहुंचकर किया योग

सकती– सक्ति जिला प्रशासन एवँ खेल एवँ युवा कल्याण विभाग द्वारा जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय खेल मैदान में 1 मई से 21मई तक ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ, इस शिविर में 5 वर्ष से 17 वर्ष के बच्चों को विभिन्न विधाओं जैसे योग ,एथलेटिक्स, तैराकी, कब्बड्डी, टेबल, टेनिस, बेडमिंटन, फुटबाल, पेंटिंग, चित्रकला, संगीत, नृत्य कला, का प्रशिक्षण दिया जावेगा जिनमें पंजीयन कराना आवश्यक है, खेल मैदान के अलावा अन्य उपलब्ध स्थल पर कुशल प्रशिक्षित के द्वारा सुबह 5 30 से प्रारंभ होगा शुभारंभ के अवसर पर जिला कलेक्टर नूपर राशि पन्ना ने कहा कि बच्चों के लिए यह प्रशिक्षण बहुत लाभदायक है इसका लाभ बच्चे जरूर ले अभिवावक अपने बच्चों को भेजे

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के डॉ चरणदास महन्त के शिक्षा विभाग जिला सकती के प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला कलेक्टर के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित यह शिविर शहर के बच्चों के निश्चित रूप से लाभ दायक हैं सभी अभिवावक अपने बच्चों को जरूर भेजे ताकि उनका मानसिक एव शारिरिक विकास हो सके आज 1मई श्रम दिवस भी है इस अवसर पर जिला कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह,जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंकज डाहीरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सौरभ तिवारी, विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगेंद्र साहू,खण्ड शिक्षा अधिकारी के पी राठौर, जिला खेल अधिकारी हरि पटेल, तहसीलदार मनमोहन प्रताप सिंह,रायगढ़ तहसीलदार शिव कुमार डनसेना, शिक्षक संघ के चन्द्रप्रकाश तिवारी,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ उत्तम गवेल,चतुर सिंह चन्द्रा, एन पी गोपाल, दादू केवट, योग शिक्षक साहू सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षण अधिकारी बच्चे की उपस्थिति रही आज शुभारंभ के दिन सभी को योग सिखाया गया रोज सुबह एक घण्टे योग का कार्यक्रम होगा उसके पश्चात अन्य विधाओं का प्रशिक्षण होगा शहर के गण मान्य लोगों ने भी योग अभ्यास में भाग लिया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *