भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सक्ति द्वारा बाराद्वार शहर में आयोजित दो दिवसीय दिव्यांगों के विवाह समारोह में किया गया सेवा कार्य

शक्ति जिले के स्काउट पदाधिकारियों ने दिया विवाह समारोह संपन्न कराने में अपना योगदान
सक्ती-भारत स्काउट्स एंड गाइड परसदा खुर्द, सक्ती के इंदिरा दल की 7 गाइड कु योगेश्वरी ,लता, हिना,अनिता,निधि,सोनिया, तिलेश्वरी व रोवर सूरज सोनी द्वारा जागरूक वीरांगना संघ एवं दृष्टिबाधित विकास संघ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 30/11/2021 अंबेडकर सामुदायिक भवन बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा में 5 जोड़ें दिव्यांगों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सेवा कार्य किया ।
विवाह के समापन समारोह में शक्ति एसडीएम रैना जमील एवं समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक टीपी भावे उपस्थित रहे इनके हाथों सभी गाइड्स व रोवर को सेवा कार्य प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,विवाह के प्रथम दिवस 29 नवंबर 2021 को हल्दी मेहंदी एवं संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया, दूसरे दिवस 30 नवंबर को प्रातः काल विवाह रस्म सम्पन्न हुवा,जिला आयुक्त मीता मुखर्जी व जिला मुख्य आयुक्त कृष्ण कन्हैया गोयल के मार्गदर्शन में तथा जिला संगठन आयुक्त स्काउट राजकुमार पटेल व जिला संगठन आयुक्त गाइड कमला दपी गवेल के सानिध्य में सभी स्काउट एवम गाइड्स ने सेवा परम् धर्मह को चरितार्थ किया।
   
इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी बाराद्वार के आकांक्षा सिंह सुमन सिंह सुनील अग्रवाल,कविता बंसल रंजन अग्रवाल संगीता जिंदल नीता सिंघल प्रमुख सहयोगी रहे, सभी नवविवाहित जोड़ों को दैनिक उपयोगी उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट दिया गया,इस प्रकार का कार्यक्रम बाराद्वार में पहली बार आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में दृष्टिबाधित विकास संघ से सचिव राजेंद्र कुमार बेहरा अध्यक्ष वेंकटेश्वर राव भूपेंद्र ढीमर पवन पटेल ईश्वर साहू दामोदर बेहरा महेंद्र बेहरा सहित कई दृष्टिबाधित जन उपस्थित रहे । सभी ने शासकीय हाई स्कूल परसदाखुर्द शक्ति के गाइड व स्काउट के बच्चों द्वारा दी गई सेवा की बहुत सराहना की

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *