भारत देश सहित विदेशों से भी जुटेंगे सम्मेलन के प्रतिनिधि सदस्यगण-
सक्ति-अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय सभा का आयोजन 3 एवं 4 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की दिल्ली प्रदेश इकाई के आतिथ्य में किया गया है
तथा उपरोक्त बैठक एवं कार्यकारिणी को लेकर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की दिल्ली प्रदेश इकाई सहित केंद्रीय मुख्यालय कोलकाता ने भी तैयारियां प्रारंभ कर दी है, एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तैयारियों को लेकर अगले सप्ताह सदस्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से चर्चा की जाएगी
उल्लेखित हो कि अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रथम राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं सभा का आयोजन कोलकाता शहर में वर्ष 2019 के जून माह में हुआ था, उसके बाद पुनः उत्तर प्रदेश की धर्म नगरी वृंदावन में अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की मथुरा जिला इकाई के आतिथ्य में श्री कृष्ण जन्माष्टमी भवन में द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आयोजन की तिथि तय कर दी गई थी, किंतु कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के चलते उपरोक्त बैठक स्थगित कर दी गई थी
तथा अब पुनः अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की दिल्ली प्रदेश इकाई के आग्रह पर इस बैठक का आयोजन दिल्ली शहर में किया जाएगा, 3 जनवरी 2022 को दोपहर समय राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय सभा प्रारंभ होकर 4 जनवरी की देर रात्रि को समाप्त होगी, एवं इस बैठक में भारत देश के विभिन्न राज्यों के अलावा नेपाल, सिंगापुर, ओमान,अमेरिका, सहित दुनिया के विभिन्न देशों के अग्रवाल प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल होंगे, तथा बैठक की विस्तृत जानकारी एवं कार्य सूची अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के केंद्रीय मुख्यालय द्वारा जल्द ही जारी किए जाने की बात कही जा रही है
एवं द्वितीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी को लेकर अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के सदस्यों में भी काफी उत्साह है, वही इस कार्यकारिणी बैठक के दौरान जहां सम्मेलन के संगठन विस्तार सहित विभिन्न स्थाई एवं अस्थाई प्रकल्पो पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा एवं निर्णय लिए जाएंगे, तो वही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय सभा में देश की जानी मानी हस्तियां भी बतौर अतिथि के रुप में शामिल होंगी
अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल ने कहा है कि दिल्ली प्रदेश इकाई के आतिथ्य को सम्मेलन ने स्वीकार करते हुए इस बैठक के आयोजन का निर्णय लिया है, तथा बैठक की तैयारियां शीघ्र ही प्रारंभ कर दी जाएगी एवं सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में अग्रवाल बंधु शामिल हो इस दिशा में भी आवश्यक कार्ययोजना बनाई जाएगी