अड़भार शहर वासियों ने दी स्व.युद्धवीर सिंह जूदेव की अस्थि विसर्जन यात्रा को पुष्पांजलि

विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के नेतृत्व में लोग पहुंचे अस्थि विसर्जन यात्रा में

सक्ति- चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं छत्तीसगढ़ शासन बेवरेज कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन स्व.युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन पश्चात 26 सितंबर को आदि शक्ति मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर की पवित्र महानदी में उनके अस्थि विसर्जन के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उनकी अस्थि कलश यात्रा मालखरौदा विकासखंड के भाटा होते हुए दोपहर करीब 12:00 बजे अड़भार शहर पहुंची, जहां नगर पंचायत और अड़भार की अध्यक्ष के पति एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग तथा प्रदेश सचिव सौरा समाज लखेश्वर श्याम शिक्षक के नेतृत्व में स्व. युद्धवीर सिंह का अस्थि प्रवाह श्रद्धांजलि कार्यक्रम दुर्गाताल चौक में किया गया, तथा इस अवसर पर अस्थि विसर्जन कार्यक्रम यात्रा में स्व. युद्धवीर सिंह जूदेव के भतीजे शौर्य प्रताप सिंह जूदेव सहित अन्य लोग शामिल थे,तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने नगर पंचायत की ओर से पूर्व विधायक स्व. जूदेव के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी, तथा इस दौरान अड़भार शहर के नागरिकों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, तथा इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि स्व.युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन से हम सभी को दुख पहुंचा है एवं उन्होंने इस क्षेत्र के विधायक के रुप में जनता के साथ सदैव एक कुशल जनप्रतिनिधि के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया तथा अड़भार शहर एवं मां अष्टभुजी देवी की नगरी अड़भार में उनका पूरा परिवार नियमित रूप से आता था एवं उनका निधन तथा अल्प आयु में चला जाना ईश्वर की मर्जी है, एवं ईश्वर की मर्जी के सामने मनुष्य कुछ नहीं कर सकता, तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने इस दौरान ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि जूदेव परिवार को इस गहरे दुख का सामना करने शक्ति प्रदान करें एवं स्वर्गीय युद्धवीर सिंह जूदेव जी की मृतआत्मा को भगवान शांति प्रदान करते हुए स्वर्ग लोक में अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दें, तथा इस अवसर पर अड़भार शहर के लोगों में भी काफी दुख देखा गया एवं लोगों ने अपनी पुष्पांजलि अर्पित की जिसमें विशेष रुप से विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग,प्रांतीय सचिव लखेश्वर श्याम, पार्षद हजारी सिदार, सुनीता मनोज कटकवार, कमलेश्वरी मनोज गर्ग, राकेश मोरे एवं नगरवासी बरातू यादव, बुदेश्वर राम धूनी,झाड़ू राम खगेश्वर रजनीकांत, दारा सिदार,राजेश पर्राराम संतोषी लहरें, नेहा टंडन, बूंद बाई, निशा बाई लता सोनी, भुरी बाई तुलसी बाई शीतल बाई जमना बाई, गणेशी बघेल लाली बाई, रीषी बाई अमरीका बाई कुर्रे, बिदिया नंद जलतारे सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे तथा अस्थि विसर्जन यात्रा अड़भार से मालखरौदा होते हुए देर शाम चंद्रपुर में अस्थि विसर्जन होगा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *