सात महीने की गर्भवती महिला अपनी खड़ी कार पर एक ‘शातिर और भयानक’ नोट देखकर डर गई। ऐनी-मैरी बर्क ने काउंटी फ़र्मनाग के एननिस्किलन में एक शॉपिंग सेंटर में अपना दिन का काम समाप्त कर लिया था, जब उसे अपनी नई कार में अजीब नोट – साथ ही उसकी कार पात्र कुछ खरोच के निशान भी मिले। जिससे वह बहुत ही परेशान हो गई हम बता दें कि जो नोट बीते सोमवार को ऐनी की कार पर एक नोट मिला जिसमे कुछ ऐसी बातें थी जिसको पढ़ने की बाद वह डर गई, और उसके कुछ समय के बाद ही उसके एक कार ने टक्कर मार दी।
जहां इस बात का पता चला है कि महिला को टक्कर मारने के बाद कार वहां से गायब हो गई, हलाकि महिला की हालत अभी किसी है इस बारें में कोई भी अपडेट सामने नहीं आई है, जिसके बाद से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया है. इतना ही नहीं इस घटना की जांच पुलिस कर रही है. लेकिन अब तक इस बात का कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा.
यह पूरा मामला लूटपाट का कहा जा रहा है, साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि महिला की किसी के साथ कोई आपसी दुश्मनी हो सकती है, हलाकि अभी तक इस बात से पर्दा नहीं उठा है. और पुलिस अब भी इस मामले की जांच में लगी हुई है.