यहां मरे हुए व्यक्तियों को न गाड़ने देने की राजनीति चल रही है- कवासी लखमा

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने धर्मांतरण के मामले पर एक बार फिर से भाजपा के नेताओं को चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि, पिछले 4 सालों में बस्तर में यदि एक भी धर्मांतरण हुआ है तो इसे साबित करें। जिस दिन साबित कर लेंगे उस दिन में राजनीति से संन्यास ले लूंगा। उन्होंने कहा कि, इससे पहले भी मैंने विधानसभा में खुले रूप से कहा था। लेकिन, भाजपा सिर्फ इस मामले पर राजनीति कर रही है। दरअसल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा मंगलवार को बस्तर पहुंचे हैं। उन्होंने वहां मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, यहां मरे हुए व्यक्तियों को न गाड़ने देने की राजनीति चल रही है। MP में इनकी सरकार है। वहां स्कूल, कॉलेज में जमकर धर्मांतरण हो रहे हैं। उन्हें वहां का नजर नहीं आता। सिर्फ यहां आकर कहते हैं, वहां ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा। इनके पास इसके अलावा और कोई मुद्दा नहीं।
कवासी लखमा ने कहा कि, पहले ते धर्मांतरण पर बोलते थे, अब गोडसे पर बोल रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया गए थे। उन्होंने महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया। गांधी जी के रास्ते पर चलने की बात करते हैं। महात्मा गांधी जैसा महापुरुष न आज तक पैदा हुआ है और न कभी होगा। अब BJP उन्हें मारने वाले के नाम पर राजनीति कर रही है। सिर्फ मुद्दे से भटकाने का काम किया जा रहा है। भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार गरीबों की सेवा करने का काम करती है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *