हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया चंद घंटों में गिरफ्तार, शक्ति जिला पुलिस की सक्रियता से अपराधों पर हो रहा नियंत्रण

सक्ति- शक्ति जिला पुलिस की सक्रियता से 21 मार्च को हत्या के आरोपी को चंद घंटों में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तथा शक्ति पुलिस की सक्रियता की जहां लोग प्रशंसा कर रहे हैं वही पूरा मामला चौकी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) का है,हत्या करने वाला आरोपी राजेश राठौर पिता चंद्रमणी राठौर उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक- 14 हरदी चौकी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्ती का चंद घण्टे मे गिरफतार हुआ है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 21.03.2023 को प्रार्थी संजीव राठौर पिता रामकुमार राठौर उम्र 32 वर्ष साकिन हरदी चौकी अडभार का रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका चाचा की लडका चंद्रप्रकाश राठौर उर्फ बंटी राठौर नवधा चौक रोड में गिरा पड़ा है उसका सिर, मुह, गला, माथा में चोट का निशान है मृत्यु में हत्या का शक है कि रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया। मर्ग जांच पर मृतक चंद्रप्रकाश राठौर उर्फ बंटी पिता कामता प्रसाद राठौर उम्र 26 वर्ष की मृत्यु आरोपी राजेश राठौर के द्वारा किसी ठोस वस्तु से सिर गला एवं सिना में प्राण घातक हमला करने से होना पाये जाने से अपराध कमांक 86/ 2023 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं पुलिस अधीक्षक एम. आर. अहिरे (भा पु.से.) द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफतार करने की निर्देश पर अति पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह के मार्ग दर्शन पर दौरान विवेचना घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण प्रार्थी गवाहों के कथन से आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर पेश करने पर घटना में प्रयुक्त लकड़ी के डंडा को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर धारा 302 भादवि का घटीत करना पाये जाने से आरोपी राजेश राठौर पिता चंद्रमणी राठौर उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 14 हरदी चौकी अडभार थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) दिनांक 21.03.2023 के 15.00 बजे गिरफतार कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेश पटेल, सहा उप निरी श्याम लाल पैकरा, प्रआर दिलीप खलखो, आर जोगेश राठौर, उमेश साहू, राजेश धिरहे, अशोक साहू, रामकुमार यादव का सराहनीय योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *