शक्ति शहर की बदलेगी तस्वीर-महंत ने रखी 18 करोड़ के 6 निर्माण कार्यों की आधारशिला,महंत ने कहा- जिला गठन पश्चात तेजी से हो रहा शहर एवं गांवो का विकास

सक्ति- नगर पालिका परिषद शक्ति द्वारा 2 अक्टूबर को शहर के बुधवारी बाजार क्षेत्र में पहली बार एक साथ 18 करोड रुपए के नए निर्माण कार्यों का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम में स्थानीय विधायक तथा छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने करीब 18 करोड़ की लागत से होने वाले छह नए निर्माण कार्यों का शिलान्यास विधिवत पूजा- अर्चना कर किया

इस अवसर पर नगर पालिका शक्ति के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि नगर पालिका शक्ति द्वारा 749.87 लाख की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कार्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड निर्माण कार्य 182.74 लाख, 193.98 लाख की लागत से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में इंडोर स्टेडियम निर्माण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में बास्केटबॉल, लॉन टेनिस एवं अन्य निर्माण कार्य 95.83 लाख, 70 लाख की लागत से बुधवारी बाजार उन्नयन कार्य 252.65 लाख की लागत से, अधोसंरचना मद के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य होंगे तथा इस अवसर पर नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल ने बताया की शक्ति शहर में विकास के काम तेजी से हो रहे हैं, एवं शहर में आम जनता की भावनाओं को देखते हुए स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत भी सक्रिय रूप से राज्य शासन से निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं, जिसके लिए हम उनके हृदय से आभारी हैं

इस अवसर पर विधायक महंत ने भी शिलान्यास समारोह के दौरान लोगों को कहा कि आज शक्ति शहर आप सभी के सहयोग से पूरे प्रदेश में एक अग्रणी शहर के रूप में अपना स्थान बना रहा है,एवं जिला गठन के पश्चात निरंतर यह शहर तेजी से विकसित हो रहा है,एवं आने वाले समय में हम सभी मिलजुल कर इस शहर को और अधिक बेहतर बनाएंगे, वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने भी आंगतुक सभी अतिथियों एवं शहर वासियों का आभार व्यक्त किया तथा पूरे कार्यक्रम में शहर सहित क्षेत्र के खिलाड़ी भी मौजूद रहे

एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल,जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू, जिला कांग्रेस कमेटी शक्ति के उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, रीना गेवाडीन,पंडित दिगंबर प्रसाद चौबे, जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह,आनंद अग्रवाल,  गीता देवांगन,नगर पालिका शक्ति के पार्षद गण, एल्डरमेंन, नगर पालिका शक्ति के अधिकारी/ कर्मचारी सहित शहर के गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *