अड़भार से जोरवा पारा- देवगांव तक की सड़क निर्माण की भी करी मांग
शक्ति- शक्ति को राजस्व जिले का दर्जा स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए जाने पर नगर पंचायत अड़भार के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत सहित चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव का भी आभार व्यक्त किया है, इस दौरान नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग के नेतृत्व में नगर पंचायत के पार्षद एवं एल्डरमैन रायपुर पहुंचे जहां उन्होंने सर्वप्रथम प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उनका अभिवादन एवं सम्मान किया साथ ही इस अवसर पर चंद्रपुर के विधायक रामकुमार यादव का भी आभार व्यक्त किया तत्पश्चात नगर पंचायत अड़भार के जनप्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के भी निवास पर पहुंचकर शक्ति को जिले का दर्जा दिलाए जाने पर उनका अभिवादन एवं सम्मान किया, साथ ही नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि सहित जनप्रतिनिधियों ने शक्ति मालखरौदा एवं जैजैपुर क्षेत्र के भी सभी जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज सभी के संयुक्त प्रयासों से शक्ति को जिले का दर्जा मिला है, एवं आने वाले दिनों में नगर पंचायत अड़भार शहर की भी प्रगति तेजी से होगी तथा इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को नगर पंचायत आडभरा के अंतर्गत तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए आवश्यक राशि स्वीकृत करने की भी मांग की, साथ ही नगर पंचायत अड़भार से जोरवा पारा होते हुए देगाव तक जो कि वार्ड क्रमांक- 13 के अंतर्गत आता है,कांटापार तलाब से बड़े देगांव जिसकी दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर की है,उसे मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण करवाने की भी मांग की तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने बताया कि उपरोक्त मार्ग की स्थिति जर्जर हो चुकी है एवं नगर पंचायत अड़भार से यह लगा हुआ क्षेत्र है,इस निर्माण से लोगों को सुविधा होगी वहीं नगर पंचायत अड़भार के जनप्रतिनिधियों के दल ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही अड़भार के जनप्रतिनिधियों में भी काफी प्रसन्नता देखी गई एवं इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक गौरवशाली अवसर है कि आजादी के बाद शक्ति जो सबसे पुरानी तहसील है उसे जिले का दर्जा मिला है एवं हम सभी मां अष्टभुजी देवी की नगरी अड़भार में रहते हैं एवं मां अष्टभुजी देवी की कृपा से हमारा यह नवगठित जिला तेजी से विकसित होगा, तथा हम सभी मिलजुल कर इस जिले को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ जिला बनाएंगे तथा अड़भार नगर पंचायत के रायपुर पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा गर्ग, उपाध्यक्ष रामानुज साहू,विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग, पार्षद राजेश साहू,राकेश मोरे, बाबूलाल गवेल, गायत्री जलतारे, शांति उराव, हजारी सिदार, पार्षद प्रतिनिधि रमेश गर्ग, बनिया राज, पार्षद प्रतिनिधि मनोज कटकवार, एल्डरमैन कुमार देवांगन, हरी बरेठ, रामलखन कटकवार पूर्व अध्यक्ष लखेश्वर श्याम, विकास तिवारी, अनिल गर्ग, एनएसयूआई अध्यक्ष कर्म साहू,छोटू यादव, मिलन पांडेय, जगजीवन टंडन, भोजराम बरेठ, सहित काफी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे