केन्द्र की मंहगाई से पूरे देश की जनता परेशान- जयसिंह अग्रवाल

सक्ती- मंहगाई के विरोध में चलाये जा रहे जन जागरण पदयात्रा में छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री पदयात्रा में शामिल हुये एवं अग्रसेन चैक पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि मोदी सरकार की नीतियों और मंहगाई के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूरे छत्तीसगढ़ में जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को बता रही है कि मोदी सरकार के गलत निर्णयों के कारण पूरे देश में अराजकता का महौल है,मंहगाई अपने चरम सीमा पर है,प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता के हित में काम कर रही है। मगर केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा गरीबों के लिये बनायी गई योजना ने दम तोड़ दिया है देश की जनता मंहगाई से त्रस्त हो चुकी है कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ है इसलिये कांग्रेस द्वारा मंहगाई के विरूद्ध जगह जगह जन जागरण अभियान चलाकर विरोध कर रही है मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि सक्ती क्षेत्र की जनता को पिछले 15 साल से भाजपा सरकार ने ठगा है डाॅ.चरणदास महंत ने सक्ती को जिला बनाकर क्षेत्र के विकास के लिये रास्ते खोले है। जिला बनने के बाद द्रुत गति से सक्ती क्षेत्र का विकास होगा। सड़क, बिजली, पानी के समस्याऐ तो लगातार निराकरण होंगी ही सक्ती को जिला बनाकर जो काम किया है वो कई पीढीयाॅ याद रखेंगी । बडे नेताओं के होने से क्षेत्र को एैसी ही बडे परियोजनाओं का लाभ मिलता है जब डाॅ.महंत केन्द्र में मंत्री थे तब मेरे विधानसभा क्षेत्र कोरबा को पेयजल समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिये करोड़ो रूपयों की स्वीकृति दिलायी आज मेरे विधानसभा क्षेत्र कोरबा में हर घर में मुफ्त पानी मिल रहा है । चन्द्रपुर क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि न तो अभी चुनाव है न कोई एैसा कार्य योजना है फिर भी कांग्रेस लोगों के बीच में जाकर केन्द्र सरकार के द्वारा बढ़ती हुई मंहगाई को लेकर जन जागरण अभियान चला रही है ताकि लोग मोदी की कथनी और करनी को समझे और आने वाले समय में मंहगाई को रोकने के लिये भाजपा की सरकार को उखाड़ फेकने की आवशयकता है । कांग्रेस पार्टी में गलत काम करने वालों के लिये कोई जगह नही है कांग्रेस के जाने से कांग्रेस का कचरा साफ हो रहा है एैसे लोग अपने स्वार्थ के कारण कांग्रेस पार्टी में आते है । जनसभा को प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनहरण राठौर, गुलजार सिंह, डी.आर.यादव, साधेशवर गबेल, अमित राठौर, दिगम्बर सिंह सिदार, जगेशवर सिंह राज, धरम देवांगन ने भी सम्बोधित किया । कार्यक्रम में बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं पंच सरपंचों कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं मतदाताओं ने भाग लिया । कार्यक्रम के पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल हटरी चैक में मारवाडी युवा मंच सक्ती के अध्यक्ष मनीश कथुरिया के नेतृत्व में स्वागत किया गया एवं वहां से पदयात्रा करते हुये अग्रसेन चैक सभा स्थल पहुंचे । अग्रसेन चैक पहुंचने पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल, नगर पंचायत बाराद्वार अध्यक्ष विजय सूर्यवंषी, नगर पंचायत सारागांव उपाध्यक्ष दिलेशवर राठौर,शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कन्हैया कंवर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी बम्हनीडीह के अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, पार्शद सहसराम कर्ष, नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष श्यामसुन्दर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि आनन्द अग्रवाल, अमित राठौर, जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष  गीता देवांगन, प्रदेश महिला उपाध्यक्ष अल्का जायसवाल, महिला कांग्रेस शहर विजया जायसवाल, ग्रामीण अध्यक्ष कला बाई साण्डे, आदिवासी नेता जागेशवर सिंह राज, शीतल सिंह राज, हेमंत राज, वंदना राज, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, राजीव जायसवाल, हेमू सोनी, रोहित यादव, धनेशवर जायसवाल, यशवं
त साहू, सरपंच डमरूधर साहू, जनपद सदस्य गजा लाल साहू, साहू समाज के अध्यक्ष रूपनारायण साहू, सिंधी समाज के अध्यक्ष अनिल ठारवानी,मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि तैय्ब गुरूजी, भाई महबूब, सोनी कुरैशी, कमल शर्मा, अमित अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, उगेन्द्र अग्रवाल, पार्शद ईशवर लोधी, रामसंजीवन देवांगन, गजाधर यादव, संतोष सोनी लाला, एल्डरमेन घनशयाम देवांगन, हाजरा बेगम, सुकमत डेंसिल, सूरज सोना, अनिल राठौर, अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष दिगम्बर चैबे, राकेष रोशन महंत, मनोज जायसवाल, पीयूष राय, सत्यप्रकाश महंत, राजू राठौर, सकील मोहम्मद, रूकसाना बेगम, बाबू लाल जायसवाल सोंठी, सुरेश देवांगन, गुरूदेव चैधरी सरपंच, लेखराज गबेल, उमेश साहू, जांजगीर चांपा से आये नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष रमेश पैगवार, कांग्रेस नेता देवेश सिंह, युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा, युवक कांग्रेस के पंकज शुक्ला, परमेष
शवर यादव, शास्वतधर दीवान, छोटेलाल यादव, भुरू अग्रवाल, जाहिर खान, अभिशेक सिंह, समीर सिंह, धनीदास महंत, सावित्री गबेल, करम सिंह गबेल, सरपंच भूपेन्द्र सिंह, बसंत गोड, विजय बहादुर गहरवाल, ताहिर कमर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचगण के अलावा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने की तथा आभार जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष गीता देवांगन ने की । इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी वरिश्ठ नेताओं पंचायत प्रतिनिधियों, पार्शद एल्डरमेन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया है,इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बताया कि दो दिन पूर्व कृष्ण कुमार गबेल की सूची में शामिल हुये नवरतन वैष्णव, छायाराम टंडन, पंच गणेश राम यादव ने भाजपा में प्रवेश से इंकार करते हुये जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजन जन जागरण सभा में शामिल हुये एवं मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत भी किया, कांग्रेस नेता शहर कॉग्रेस अध्यक्ष जायसवाल,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शयमसुन्दर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल का कहना है कि यहां न कोई कांग्रेसी भाजपा में शामिल हुआ है, जो भाजपा में थे वही भाजपा में शामिल हुये है, कृष्ण कुमार गबेल की निष्ठा कभी कांग्रेस के प्रति नही रही है, उसके सूची में जो भी नाम है वे चिन्हित भाजपा के ही कार्यकर्ता है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *