सकती- छत्तीसगढ़ शासन के दिशा- निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल 2023 के माध्यम से नगर पालिका परिषद शक्ति एवं शक्ति जिले की नगरीय निकायों द्वारा संयुक्त रूप से 23 अगस्त को शक्ति के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम बुधवारी बाजार ग्राउंड में विकासखंड स्तरीय क्लस्टर का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से खिलाड़ियों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपना प्रदर्शन किया तो वहीं छत्तीसगढ़ ओलंपिक के माध्यम से राज्य शासन द्वारा निर्धारित खेलों में भी खिलाड़ियों की रुचि एवं उत्साह देखते ही बन रहा था
तथा विभिन्न सरकारी तथा निजी स्कूलों के विद्यार्थियों सहित ग्रामीणों ने भी इस खेलों के आयोजन में अपनी सहभागिता की तथा इस अवसर पर नगर पालिका शक्ति की अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल,मुख्य नगर पालिका अधिकारी शक्ति संजय सिंह, नगर पंचायत अड़भार के भी विकास देवांगन विक्की, चंद्रहास देवांगन, अधिकारी कर्मचारी सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ एवं सभी खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन किया गया, उपरोक्त आयोजन 23 एवं 24 अगस्त को होगा तथा इस कार्यक्रम में शक्ति जिले के नगर पालिका परिषद शक्ति, नगर पंचायत अड़भार, डभरा, चंद्रपुर,जैजैपुर, बाराद्वार के भी खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं