अपने ही स्वामित्व की 58 डिसमिल जमीन को वापस लेने दफ्तरों के चक्कर काट रहा बुजुर्ग, तहसीलदार से लेकर एसडीएम कलेक्टर तक की है शिकायत, कार्रवाई नहीं होने से मायूस

सक्ति- बाराद्वार तहसील के अंतर्गत ग्राम पलाडी कला निवासी 71 वर्षीय श्यामलाल पिता इतवारी ने सन-1986-87 में खरीदी हुई अपनी जमीन नंबर 145 रकबा 22 डिसमिल एवं जमीन नंबर- 157 रकबा 36 डिसमिल को वापस लेने सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, तथा श्यामलाल ने इसकी शिकायत शक्ति कलेक्टर को जनदर्शन के माध्यम से भी करते हुए इस पर कार्रवाई करने की मांग की है, तथा श्यामलाल ने बताया है कि उसने उपरोक्त जमीन को सन 1986- 87 में खरीदा था किंतु उपरोक्त जमीन को फर्जी ढंग से कुछ लोगों के द्वारा बेच दिया गया एवं इसकी जानकारी प्रशासन को देने के बावजूद राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उसका सहयोग नहीं कर रहे हैं, तथा विगत दिनों बाराद्वार के तहसीलदार विष्णु प्रसाद पैकरा ने उपरोक्त 58 डिसमिल जमीन को दुरुस्त करने का आदेश पटवारी को किया था, किंतु इसके बावजूद पटवारी द्वारा दुरुस्ती करण करने की बजाय आनाकानी करते हुए उसे घुमाया जा रहा है, तथा बार-बार यह कहा जा रहा है कि यह जमीन तुम्हारे नाम पर नहीं बता रहा है अतः मैं रिकॉर्ड दुरुस्त नहीं कर सकता, जबकि श्यामलाल का कहना है कि उसने अपनी जमीन के स्वामित्व संबंधित समस्त दस्तावेज उपलब्ध करवा दिए हैं, किंतु इसके बावजूद उसके साथ प्रशासन अन्याय कर रहा है एवं वह बुजुर्ग होने के कारण सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान हो चुका है तथा उससे अनावश्यक पैसे की भी मांग की जा रही है एवं वह मजदूर व्यक्ति है तथा पैसे देने में समर्थ नहीं हैं

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *