आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु जिला से आये अधिकारी ने सचिवों को दी ट्रेनिंग

तिल्दा नेवरा सिमगा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आज जिला से आये अधिकारी द्वय अंकित सिंह विनय मिश्रा ने ग्राम पंचायत के सचिवों के ग्राम पंचायत में आयुष्मान कार्ड बनने से छुटे हुए परिवारों को शासन की योजनानुसार प्रत्येक परिवार में आयुष्मान कार्ड बनवाया जाना है। जिसके लिए जिला से उपस्थित अंकित सिंह एवं विनय मिश्रा जिला समन्वयक आयुष्मान कार्ड प्रभारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में जिला द्वारा चयनित व्ही.एल.ई. के माध्यम से छुटे हुए परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करने एवं सुक्षाव के माध्यम से एकत्र कर ग्रामवासियों को दिनांक 03.03.2023 से दिनांक 05.03.2023 तक ग्राम में छुटे हुए परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु शिविर आयोजित कर लक्ष्यपूर्ति हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

जिन्होंने प्रतिदिन प्रत्येक पंचायत में उपरोक्त 03 दिनों दिवसो में प्रतिदिन 50-50 परिवारों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने हेतु लक्ष्य दिया गया। उपरोक्त प्रशिक्षण में जनपद पंचायत सिमगा के प्रमुख मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अमित दुबे, डीईओ सेवाराम गेण्ड्रे, करारोपण अधिकारी हरिशचंद्र साहू, समाज शिक्षा संगठन अधिकारी संजू डहरिया सहित सचिवगण उपस्थित थे। इसी तारतम्य में सीईओ अमित दुबे ने सिमगा ब्लॉक के अंतर्गत गांवो में लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के बीसी लोईस मसीह, अश्वनी वर्मा एवं 20 एमपीओ को गांवो में जागरूकता लाने हेतु प्रेरित करने की बात कहीं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *