शक्ति जिले के नवीन मालखरौदा राजस्व अनुविभाग का भी होगा शुभारंभ, छत्तीसगढ़ में कुल 11 नए राजस्व विभाग के शुभारंभ करने राज्य शासन ने दिए कलेक्टरों को निर्देश

छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने जिला कलेक्टरों को दिए तैयारी करने के निर्देश, मालखरौदा में भी अब होगा एसडीएम कार्यालय

सक्ती-छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय,महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर रायपुर के पत्र क्रमांक एफ 11-7 /2022 / सात-4नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 16/09/2022 के अनुसार राज्य के कलेक्टर–जिला – रायपुर / धमतरी / महासमुंद / बलौदाबाजार-भाटापारा / गरियाबंद / मुंगेली / बिलासपुर / कोरबा / रायगढ़ / कोरिया / राजनांदगांव / बालोद / बेमेतरा / बस्तर / सुकमा / कोण्डागांव / दुर्ग / कबीरधाम / बीजापुर / सक्ती / बलरामपुर-रामानुजगंज / मनेन्द्रगढ़ – चिरमिरी – भरतपुर / मोहला – मानपुर-अम्बागढ़ चौकी / खैरागढ़ – छुईखदान – गण्डई को पत्र प्रेषित किया गया है जिसमे नवीन अनुविभाग ( उप-खण्ड ) एवं तहसीलों के शुभारंभ के संबंध में आवश्यक तैयारी हेतु कहा गया है

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 11 नवीन अनुविभाग (उप-खण्ड ) एवं 25 नवीन तहसीलों का गठन किया गया है। उक्त नवीन अनुविभाग ( उप-खण्ड ) एवं तहसीलों की अधिसूचना छत्तीसगढ़ राजपत्र (आसाधारण) में प्रकाशित करायी गई है,नवीन अनुविभाग ( उप-खण्ड) एवं नवीन तहसीलों का शीघ्र ही शुभारंभ किया जाना प्रस्तावित है। अतः नवगठित अनुविभाग एवं तहसीलों के संचालन हेतु आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें,उपरोक्त पत्र दिनांक-16/9/22 नीलम नामदेव एक्का सचिव छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया है

छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवीन अनुविभाग–रायपुर जिले में तिल्दा नेवरा प्रकाशन 01.08.2022,महासमुंद जिले में बागबाहरा प्रकाशन 01.08.2022,सक्ती जिले में मालखरौदा प्रकाशन 01.08.2022,दुर्ग जिले में धमधा प्रकाशन 01.08.2022,कबीरधाम जिले मेंसहसपुर लोहारा प्रकाशन ,01.08.2022 ,बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बलरामपुर प्रकाशन01.08.2022 राजपुर जिले मे 01.08.2022 भरतपुर जिले में 27.06.2022,मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी जिले में -भरतपुर,खड़गवां जिले में 27.06.2022 बीजापुर भोपालपट्नम 01.08.2022 01.08.2022 प्रमुख रूप से शामिल है तथा कुल 11 नए राजस्व अन्य विभागों का उद्घाटन करने हेतु राज्य शासन ने निर्देशित किया है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *