हरेली तिहार को लेकर पुलिस चौकी और अड़भार में संपन्न हुई शांति समिति की बैठक

चौकी प्रभारी सहित विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग भी हुए शामिल

ज्योतिष गर्ग ने कहा- हरेली तिहार हम सभी को मनाना है शांतिपूर्ण एवं सौहाद्र पूर्ण वातावरण में, ज्योतिष ने भी नगर पंचायत की ओर से दी समस्त शहरवासियों को हरेली तिहार की शुभकामनाएं

ज्योतिष ने कहा कि- हरेली तिहार से छत्तीसगढ़ की सरकार भी गोमूत्र की करेगी 4/- प्रति लीटर में खरीदी

सक्ती– 28 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रदेश की संस्कृति का प्रतीक हरेली का तिहार अड़भार क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने हेतु शांति समिति की एक बैठक 27 जुलाई को पुलिस चौकी अड़भार में आयोजित की गई

बैठक में चौकी प्रभारी, नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे, इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी ने सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हरेली का तिहार हम सभी को सौहाद्र पूर्ण वातावरण में मनाना है, तथा आपस में किसी भी प्रकार का कोई विवाद ना हो, तथा शांति भंग न हो, इस दिशा में हम सभी को सकारात्मक पहल के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना है, वही नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में हरेली का तिहार किसानी संस्कृति का प्रतीक है, तथा यह पर्व पूरे प्रदेश के सभी गांव, कस्बे, मोहल्लों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है,एवं अड़भार क्षेत्र में भी यह पर्व बड़े ही उत्साह के साथ लोग मनाते हैं

श्री गर्ग ने कहा कि हरेली तिहार में जहां घरों में कृषि यंत्रों की पूजा अर्चना की जाती है, तथा बैलो की भी पूजा होती है,तो वही नवयुवक भी हरेली तिहार के मौके पर छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप इसे मनाते हैं, तथा नगर पंचायत अड़भार क्षेत्र के भी सभी वार्डों में हम सभी एक जिम्मेदार नागरिक होने के साथ ही इसे शांतिपूर्ण ढंग से मनाए तथा एक दूसरे को हरेली तिहार की शुभकामनाएं देते हुए आपस में प्रेम,समन्वय के साथ इस पर्व को संपादित करें

इस दौरान बैठक में उपस्थित अन्य लोगों ने भी हरेली तिहार को लेकर अपने सुझाव दिए तथा सभी ने हरीले के तिहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्णय लिया, पुलिस चौकी अड़भार में आयोजित बैठक के दौरान चौकी प्रभारी के साथ ही विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग, नगर पंचायत के पार्षद राजेश साहू, पार्षद पति विजय श्रीवास,नगर पंचायत के कर्मचारी निर्देश तिवारी, धीरज तिवारी, पुष्पेंद्र श्रीवास, संजय तंबोली, छबीलाल,रोहित बरेठ, कैलाश साहू, सहित अन्य नागरिक गण एवं पुलिस चौकी अड़भार के कर्मचारी मौजूद थे

नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने भी समस्त क्षेत्रवासियों को हरेली तिहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि-हरेली का तिहार हम सभी के लिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति के अनुरूप बड़ा पर्व है, तथा इस पर्व की हम आपको शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए ईश्वर से मंगल कामना करते हैं कि इस वर्ष हमारे क्षेत्र में कृषि का कार्य विगत वर्षों की तुलना में और अधिक प्रगति के साथ हो, तथा क्षेत्र के कृषक एवं नागरिक बंधु को इस पर्व के अवसर पर भगवान और अधिक समृद्ध प्रदान करे, एवं मां अष्टभुजी देवी की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे

वही नगर पंचायत के विधायक प्रतिनिधि एवं कांग्रेस नेता ज्योतिष गर्ग ने कहा है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी हरेली तिहार से पूरे प्रदेश में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 4/; प्रति लीटर पर गोमूत्र की खरीदी प्रारंभ कर रहे हैं, जो कि पूरे प्रदेश में एक ऐतिहासिक निर्णय हैं, तथा राज्य की सरकार गौ सेवा को बढ़ावा देने की दिशा में एवं राज्य के पशुपालकों को समृद्ध बनाने की दिशा में यह कार्य कर रही है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *