पी.सी.पी.एन.डी.टी.एक्ट अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई आयोजित

जशपुरनगर / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अध्यक्षता में विगत दिवस जिला अस्पताल के सभाकक्ष में पी.सी.पी.एन.डी.टी.एक्ट अंतर्गत गठित जिला सलाहकार समिति की आयोजित की गई। बैठक में जिला सलाहकार समिति के सदस्य नोडल अधिकारी पी.सी.पी.एन.डी.टी. डॉ. अनुभा ज्योत्सना लकड़ा, मेडिसिन विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय जशपुर डॉ. एफ. खाखा, जिला अभियोजन अधिकारी विपिन कुमार, शासकीय अभिभाषक, जिला न्यायालय जशपुर चन्द्रमोहन प्रसाद सिंह, जिला जन सम्पर्क अधिकारी  अजीत एक्का, सामाजिक कार्यकर्ता, गढ़ाटोली, जशपुर कृपा शंकर भगत, बाकीटोली और जशपुर वासुदेव राम यादव उपस्थित थे।
बैठक में डॉ. मंजू मिंज, मिंज क्लीनिक शांति भवन चर्च के पास, रायगढ़ रोड जशपुर द्वारा दिये गये आवेदन अनुसार मिंज क्लीनिक में संचालित सोनोग्राफी मशीन के संचालन हेतु संस्था का पंजीयन तक किया गया था। जिसके रजिस्ट्रेशन के रिनेवल हेतु निर्धारित शुल्क जमा कर आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में चर्चा की गई। जिला सलाहकार समिति द्वारा लिए गये निर्णय अनुसार मिंज क्लीनिक जशपुर में संचालित सोनोग्राफी मशीन के संचालन हेतु रजिस्ट्रेशन का रिनेवल पुनः 05 वर्ष के लिए किये जाने हेतु अनुमति प्रदान की जा सकती है।
मेघा अग्रवाल, संचालक डिवाइन मेडिकेयर अस्पताल एचएम टॉवर सिविल के सामने द्वारा दिये गये आवेदन अनुसार डिवाइन मेडिकेयर अस्पताल में संचालित सोनोग्राफी मशीन
का संचालन डॉ. निधि गर्ग स्त्रीरोग विशेषज्ञ द्वारा प्रत्येक रविवार को तथा डॉ. ललित कुमार अग्रवाल अपनी सेवाएँ सोनोग्राफी व इकोकार्डियोग्राफी मशीन के संचालन हेतु
प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार तथा शनिवार को पूरे समय एवं हफ्ते के अन्य दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे के मध्य अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. निधि गर्ग स्त्रीरोग विशेषज्ञ सोनोग्राफी करने तथा डॉ. ललित कुमार अग्रवाल सोनोग्राफी व इकोकार्डियोग्राफी करने हेतु निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण कर रहे हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *