शक्ति प्रेस क्लब शक्ति कि 21 अगस्त को हुई बैठक संपन्न, नव पदस्थ टीआई महतो से की सदस्यों ने मुलाका

पूर्व नगर निरीक्षक रूपक शर्मा को भी शाल-श्रीफल भेंटकर किया गया सम्मान एवम दी गई बिदाई

पूर्व टीआई रूपक शर्मा ने कहा- क्षेत्रवासियों ने सदैव मुझे दिया स्नेह एवं सहयोग, मीडिया के भी योगदान को मैं कभी नहीं भुला सकता

क्ति-शक्ति प्रेस क्लब शक्ति की आवश्यक बैठक 21 अगस्त को स्टेशन रोड स्थित होटल गिरिराज रेन बसेरा में संपन्न हुई,बैठक के दौरान जहां शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के नए भवन हेतु स्थान चयन के संबंध में चर्चा की गई, तो वही क्लब के संगठन को मजबूत बनाने एवं आगामी कार्ययोजना पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिए गए, तत्पश्चात शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के पदाधिकारी/ सदस्यों द्वारा पुलिस थाना शक्ति पहुंचकर वहां नव पदस्थ टीआई कमल किशोर महतो का स्वागत/अभिनंदन करते हुए उनसे मुलाकात की गई, तथा सभी सदस्यों से परिचय भी कराया गया

इस दौरान शक्ति थाने के पूर्व टीआई रूपक शर्मा को भी शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के द्वारा उनके स्थानांतरण पर शाल- श्रीफल भेंट कर विदाई दी गई तथा क्लब के सदस्यों ने कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में पुलिस थाना शक्ति में बेहतर कार्य हुआ है, तथा हम सभी आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, इस दौरान पूर्व टीआई रूपक शर्मा ने भी कहा कि पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत नागरिकों का एवं मीडिया का सदैव सहयोग पुलिस प्रशासन को मिलता रहा है,तथा हमने सदैव जनता की सुरक्षा एवं अपराधों पर नियंत्रण करने की दिशा में अपनी जिम्मेदारियों का सजगता के साथ निर्वहन किया है, एवं शक्ति क्षेत्र के लोगों ने जो सदैव हमें स्नेह प्यार एवं सहयोग प्रदान किया है, उसे मैं कभी नहीं भुला सकता

इस दौरान नव पदस्थ टीआई कमल किशोर महतो से भी मुलाकात के दौरान शक्ति प्रेस क्लब शक्ति के सदस्यों ने आने वाले समय में पुलिस एवं मीडिया के बीच बेहतर समन्वय बनाकर कार्य होने की बात कही, तथा कमल किशोर महतो ने भी इस दौरान बताया कि वे करीब 10 वर्ष पूर्व शक्ति शहर में 15 दिनों तक रहकर जिला प्रशासन के विशेष कार्य में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, तथा शहर की जनता काफी शांतिप्रिय है एवं वे भी अपनी जिम्मेदारियों का तत्परता के साथ निर्वहन करेंगे

शक्ति प्रेस क्लब सक्ती कि 21 अगस्त को आयोजित बैठक के दौरान संरक्षक राजकुमार दरयानी,श्याम सुंदर अग्रवाल, महबूब खान, अध्यक्ष ईश्वर लोधी, उपाध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन, रंजन सिन्हा, कोषाध्यक्ष समसतरेज पप्पू खान, सह सचिव मोहन अग्रवाल, शकील अहमद,राजीव लोचन सिंह, संजय अग्रवाल बंटी, देवेंद्र राठौर, संतोष सोनी लाला,मोहन देवांगन,अशोक अंगुरिया,सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *