छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन कोरबा जिला ईकाई की बैठक जिला अध्यक्ष विजय लाल की अध्यक्षता में 21 अगस्त को हुई संपन्न

5 नवंबर को कोरबा में आयोजित होगा यूनियन की ओर से सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन की कोरबा जिला इकाई के संगठन को मजबूत बनाने बनी कार्ययोजना

सक्ती– 21 अगस्त को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन कोरबा जिला इकाई की बैठक पंचवटी रेस्ट हाउस कोरबा में संपन्न हुई। बैठक में कोरबा जिलाध्यक्ष विजय लाल ने कोरोना वारियर्स, मेघावी धात्रों व सामाजिक कार्यक्रताओं का सम्मान करने का प्रस्ताव रखा। जिलाध्यक्ष के इस प्रस्ताव को उपस्थित यूनियन के पदाधिकारी व सदस्यों ने सहमती देते हुए 5 नवंबर 2022 को कोरबा में विशाल कार्यक्रम करने की स्वीकृति प्रदान की

बैठक के दौरान यूनियन के महासचिव विवेक साहू ने जानकारी दी कि 5 नंवबर 2022 हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है, हमारे लिए यह सौभाग्य है कि पत्रकार अपनी योगदान पूर्ण रूप से दें। बैठक में सक्रिय जिला कार्यकारणी सदस्य कमल दीवान व राजेश मेहरा ने कहा कि यूनियन प्रदेश के हर जिलें में अपने कर्तत्व्यों का पालन करते हुए सामाजिक हित में लगातार कार्य कर रही है। इसी तारतभ्य में कोरबा जिला भी अपने कर्तव्यों में अग्रणी है। संपूर्ण लॉकडाउन में जहां समूचां देश संकट के दौर से गुजर रहा था वहीं दूसरी ओर कई सामाजिक संगठन, पुलिस, मितातिन स्वस्थ्य कार्यक्रर्ता व डाक्टर अपने कर्तव्यों से पीछे नहीे हटे ऐसे लोगो का सम्मान छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन कर्मठ जनों के साथ खड़ा था और खड़ा है और आगे खड़ा रहेगा

जिला उपाध्यक्ष रानू भारती व कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संजीव शर्मा तथा कोरबा ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हमारे लिए यह सम्मान की बात है कि हमारा संगठित यूनियन सभी के हित में कार्य कर रही है। कोरबा में होने वाली कार्यक्रम मे हम सभी यूनियन के साथ है। कोरबा जिला के संरक्षक जयदेव कुमार चंदा ने कहा कि ये बहुत अच्छा अवसर है कि लोग अधिकांश अपने लिए जीते है पर अब वह समय आ गया है कि हमें अब दूसरों के लिए जीना है

अंत में कोरबा जिला उपाध्यक्ष बीके मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम को साधुवाद देते हुए कहा कि संगठन के लोगो के प्रति सदैव सेवा भावना से खड़े रहते है। हम सभी को भी जरूरत है कि यूनियन के साथ खड़े होकर यूनियन को मजबुती दे। अंत में अहिमन लाल खरे ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में मुख्य रूप से विजय लाल, विवेक साहू, बीके मिश्रा, रानू भारती, राजेश मेहरा, संतोष दास कुलदीप, अशोकदास कुलदीप, अहिमन लाल खरे, नेहरू मेहरा, प्रदीप मिश्रा, तुलसी झारिया, रमाकांत श्रीवास, जयदेव कुमार चंदा, संजीव शर्मा, कमल दीवान केअलावा अन्य लोग उपस्थित थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *