महासभा के कार्यों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले पदाधिकारियों का हुआ सम्मान, संभागीय अग्रवाल महासभा ने समाज के विकास के लिए किए निरंतर कार्य– मंगतराय अग्रवाल अध्यक्ष संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर
सक्ती- संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा 9 जनवरी को श्री अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर से अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक- युवतियों के परिचय सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित वैवाहिक परिचय पत्रिका का वर्चुअल विमोचन वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आयोजित किया, इस वर्चुअल कार्यक्रम में जहां संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अंतर्गत विभिन्न सभाओं के पदाधिकारी/ सदस्यों ने शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया
*〽️तो वही श्री अग्रसेन भवन जुनी लाइन बिलासपुर से आयोजित इस वर्चुअल विमोचन समारोह की अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल ने करी, कार्यक्रम का संचालन दीपक मोदी एवं गणेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से करते हुए परिचय सम्मेलन के आयोजन को लेकर सभाओं द्वारा किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया, साथ ही इस अवसर पर दीपक मोदी ने बताया कि 9 जनवरी को प्रत्यक्ष रुप से अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन श्री श्याम घोघा बाबा मंदिर में आयोजित था,जिसे कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए एवं शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार स्थगित कर दिया गया एवं इस अवसर पर अग्रवाल समाज के विवाह योग्य बच्चों की बायोडाटा पत्रिका तैयार की गई थी जिसका वर्चुअल विमोचन किया जा रहा है
तथा यह पत्रिका समाज बंधुओं के लिए अपने विवाह योग्य बच्चों के संबंध तय करने के लिए काफी सहायक सिद्ध होगी, कार्यक्रम को संभागीय अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल,संभागीय अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष उमा बंसल कोरबा, वरिष्ठ पदाधिकारी नागरमल अग्रवाल कोरबा, गणेश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए विस्तार पूर्वक महासभा के कार्यों पर प्रकाश डाला, साथ ही कार्यक्रम के दौरान जहां वर्चुअल रूप से पत्रिका का विमोचन किया गया तो वही महासभा के साथ स्थापना से लेकर जुड़े आज पर्यंत तक के वरिष्ठ पदाधिकारियों का भी शाल- श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मान किया गया
तथा परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में तैयारियों में सहयोग करने वाले पदाधिकारियों को भी शाल -श्रीफल से सम्मानित किया गया, साथ ही इस अवसर पर संभागीय अग्रवाल महासभा के अंतर्गत संबंध अग्रवाल सभाओं का भी नाम पढ़ते हुए गणेश अग्रवाल ने सभी को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान प्रदान करने की बात कही तथा इस अवसर पर प्रमुख रूप से संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल, दीपक मोदी, दिलीप बिंदल,संदीप अग्रवाल ,गणेश अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुरेश मुरारका, उमा बंसल, नागर मल अग्रवाल, नरेश सुल्तानिया सहित बिलासपुर सभा के पदाधिकारी एवं आसपास के क्षेत्रों से सभाओं के लोग उपस्थित थे एवं अंत में महासभा द्वारा बाहर प्रदर्शन करते हुए आगंतुक सभी जनों का आभार व्यक्त किया गया