सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत को क्यों मिली हार, यह रहे इसके प्रमुख कारण

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा अंदाज में हराया और इस मैच में कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि टीम इंडिया फाइट कर रही है। पहली पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाए, लेकिन वो जीत के लिए नाकाफी रहे। भारत ने इंग्लैंड के सामने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे, लेकिन इंग्लैंड की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने पहले ही विकेट के लिए नाबाद 170 रन की साझेदारी करते हुए 16 ओवर में 170 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। टीम इंडिया को आखिर इस मैच में हार क्यों मिली आइए आपको इसका कारण बताते हैं।

इस मैच में इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर को पता था कि बल्लेबाजी में उनकी कितनी ताकत है और भारत के द्वारा दिए गए टारगेट को चेज करने में सक्षम हैं। वहीं रोहित शर्मा ने कहा था कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं, लेकिन वो स्कोर बोर्ड पर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को देखते हुए जीत के लिए पर्याप्त रन नहीं टांग पाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने छोटी बाउंड्री वाली एडिलेड मैदान पर भारत को 168 रन पर रोक दिया जो उनके हक में रहा।

इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली (50 रन) और हार्दिक पांड्या (63 रन) ने बहुत अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम इंडिया की तरफ से जिस तेज गति से रन बनने चाहिए थे वो नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या ने आखिरी में गेयर जरूर बदला, लेकिन इसकी जरूरत कुछ पहले ही थी। जब विराट कोहली आउट हुए तब भारत का स्कोर 18 ओवर में 4 विकेट पर 136 रन था। यानी तेज गति से रन नहीं बनाना भी टीम इंडिया को भारी पड़ा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *