मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आधी रात गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक और उसकी प्रेमिका की लाश मिली. दोनों को गोली लगी शव मिलने से हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को गोली मार ली.
दरअसल, मामला भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव पचगांव पट्टी अमरसिंहपुर का है. जहां मनीष पुत्र श्रीचंद रात को 1.30 बजे अपनी प्रेमिका विधि पुत्री जय भगवान से मिलने के लिए घर जा पहुंचा था. घर में बनी रसोई में दोनों की संदिग्ध मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि कई सालों से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेमी के परिजनों ने लगाया ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम जांच में जुटी है. विधि की बहन ने पुलिस को बयान दिया कि “उसने रात डेढ़ बजे मनीष को गोली मारकर बहन की हत्या और खुद सुसाइड करते देखा.”
मनीष की मां का कहना है कि “उसके बेटे को दवाई के बहाने विधि ने अपने घर बुलाया था. जहां पर उसके बेटे की विधि के साथ गोली मारकर हत्या कर दी गई. अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.