रामा मोटर्स लिमिटेड ने टाटा कंपनी की 48 प्राइमा गाड़ियों की दी डिलवरी
सक्ती-रामा मोटर्स प्राइवेट लिमिट रायपुर द्वारा दीपका गेवरा माइनिंग में ओ.वी. हटाने हेतु 48 नग टाटा कंपनी की TATA प्राइमा 3530.K की रेड कारपेट डिलीवरी गोदावरी प्राइवेट लिमिट (NICCO) को कराई गई
जिसमें एसईसीएल SCEL के अधिकारी एवं टाटा TATA के टेक्निकल हेड सुजीत माने, TATA मोटर्स रायपुर के एरिया सेल्स हेड गौरव पुरवार, छत्तीसगढ़ सर्विस हेड अभिषेक दृवेदी, शशिकांत श्रीवास्तव, सोमक बनर्जी, एवं टाटा डीलरशिप से एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रतीक जिंदल उपस्थित थे