रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा निकाली गई बाइक रैली का नैला में जैन समाज ने किया स्वागत

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर रेलवे के सभी डिवीजन में निकाली जा रही है बाइक रैली

10 जुलाई को जांजगीर पहुंची रैली का सुशील जैन के नेतृत्व में हुआ जोरदार स्वागत

सक्ती- आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे रेलवे के द्वारा वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें सभी डिवीजन में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के द्वारा बाइक रैली के माध्यम से सभी प्रमुख स्टेशनों पर आजादी के 75 वी वर्षगांठ पर तिरंगा झंडा लगाकर बाइक रैली निकालकर आजादी एवम स्वतंत्रता उत्सव का प्रचार प्रसार किया जा रहा है

दिनांक 1/7/22 से 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव की बाइक रैली दिनांक 1/7/22 बेलपहाड़ , बृजराजनगर 2/7/22 हिमगीर ,दगोरा 3/7/22 कोतरलिया रायगढ़ 4/7/22 किरोड़िमल नगर,भूपदेवपुर 5/7/22 रॉबर्ट्सन ,खरसिया 6/7/22 झाराडीह ,सक्ती 7/7/22 बाराद्वार,कोरबा 8/7/22 उरगा, सरगबुंदिया 9/7/22 मड़वारानी, चाम्पा के पश्चात 10/7/22 दिन रविवार को रेलवे सुरक्षा बल के सभी सदस्य स्कार्पियो, बाइक रैली के साथ नैला पहुंचे जांजगीर नैला स्टेशन के सामने आटो संघ के द्वारा सभी सदस्यो का तिलक एवम माला पहनाकर स्वागत किया गया जैन समाज नैला के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन के द्वारा भी बाइक रैली का स्वागत करते हुए सभी सदस्यो को बधाई एवम शुभकामना दी गई

 

जांजगीर नैला के बाद बाइक रैली अकलतरा के लिए रवाना हुई,11 जुलाई को कोटमी सोनार,जयरामनगर होकर आगे जोनल कार्यालय बिलासपुर मे बाइक रैली का भव्य प्रवेश होगा जांजगीर-नैला रैली मे सुरक्षाबल चांपा के सदस्य जांजगीर नैला के प्रभारी भी शामिल हुवे

75 वां आजादी अमृत महोत्सव बाइक रैली मे भाग लेने वाले द,पु,म,रेलवे बिलासपुर मंडल के आर पी एफ अधिकारी एवं बल सदस्य शामिल हुए रेल्वे सुरक्षाबल के श्री तिवारी ने बाइक रैली मे शामिल सभी सदस्यो का,आटो संघ, जैन समाज नैला का आभार व्यक्त किया

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *