नहीं रहे शक्ति के कर्मठ समाजसेवी,डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन,अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद के राषटीय उपाध्यक्ष लखनलाल अग्रवाल

31 अगस्त की दोपहर हुआ निधन, 31 अगस्त की शाम 5:00 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में होगा अंतिम संस्कार

सक्ती-शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में अपने सेवा कार्यों से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म डी मनोहर लाल अग्रवाल के संचालक लखनलाल अग्रवाल का 31 अगस्त 2022 दिन-बुधवार को दोपहर 12:30 बजे उनके निवास शक्ति में निधन हो गया, तथा लखनलाल अग्रवाल का अंतिम संस्कार 31 अगस्त दिन- बुधवार को शाम 5:00 बजे शक्ति के बाराद्वार रोड में स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में किया जाएगा,उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास वार्ड क्रमांक- 10 (सत्यम) अखराभाटा शक्ति से निकलेगी

उल्लेखित हो की लखनलाल अग्रवाल शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म डी. मनोहर लाल अग्रवाल एवं डी मनोहर लाल शैलेक प्राइवेट लिमिटेड के संचालक थे, तथा सुरेश अग्रवाल के जेष्ठ भ्राता, मुकेश अग्रवाल,चमन अग्रवाल के पूज्य पिता तथा उमेश अग्रवाल के ताऊजी थे, लखनलाल अग्रवाल के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है

ज्ञात हो कि लखनलाल अग्रवाल अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद की शक्ति शाखा के अध्यक्ष, डीएम चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन, श्री वृंदावन गौशाला नंदेलीभाटा शक्ति के संचालक के साथ ही अखिल भारतीय विकलांग क्षेत्र विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी थे, तथा वे पूरे क्षेत्र सहित प्रदेश में अपने सेवा कार्यों से काफी लोकप्रिय थे, उनके निधन पर शहर सहित प्रदेश की विभिन्न स्वयंसेवी, सामाजिक, धार्मिक व्यापारिक संस्थाओं ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है

तो वहीं लखनलाल अग्रवाल छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भी अनेकों बार प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन कर चुके थे, तथा विगत महीने ही उनके कुशल नेतृत्व में शक्ति शहर में विकलांगों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भी सफलतापूर्वक आयोजन हुआ था ,एवं उनके कुशल मार्गदर्शन में स्थापित श्री वृंदावन गौशाला में भी विगत कई वर्षों से निरंतर असहाय गायों की सेवा की जा रही है,लखनलाल अग्रवाल अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए, तो वही उनका निधन शक्ति शहर सहित प्रदेश के लिए एक अपूरणीय क्षति है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *