बैंक अधिकारी बताकर महिला शिक्षिका के खाते से ठगबाज ने पार की एक लाख चौबीस हजार रुपये

रायगढ़। आनलाइन ठगबाज का मकक्कड जाल शहर के अलावा ग्रामीण अंचल में भी तेजी से पैर पसार चुका है।आलम यह है कि ये ठगबाज विभिन्न तरीके से ठगी करते हुए अपना शिकार हर वर्ग को बना रहे है ऐसे ही वाक्ये में महिला शिक्षिका के खाते को आधार लिंक अपडेट के नाम पर 1 लाख 24 हजार रुपये 5 बार आहरण कर पार करने का मामला सामने आया है। इस पूरे प्रकरण की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज करते हुए मामले को जांच में ली है।

मिली जानकारी के मुताबिक विदुषी श्रीवास (उम्र 33 साल) पिता रोहित श्रीवास निवासी रेलवे बंगला पारा कोतरारोड रायगढ की रहने वाली है महिला व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। बीते दिन महिला को एक फोन धारक ने फोन करते हुए खुद का परिचय राकेश गुप्ता बताते हुए स्टेट बैंक हेड आफिस से बात करना बताया। वही राकेश ने झांसे में लेते हुए आधार कार्ड को खाते से लिंक कर अपडेट करना है।

महिला द्वारा मना करते हुए यह कहा गया की मैं बैंक में जाकर अपडेट करा लूंगी, फिर उसके द्वारा बोला गया कि अभी तुरंत करना पडेगा नही तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा और खाते में जमा पैसा भी नही मिल पाएगा फिर उसके द्वारा मेरे एटीएम कार्ड की जानकारी मांगी गई। बस महिला उसके झांसे में आते ही बैंक की सभी जानकारी दी गई एवं आधार कार्ड की भी जानकारी दी गई।

इसके कुछ ही देर बाद मोबाइल में ओटीपी आने लगा, उसके कहने पर मेरे द्वारा ओटीपी उक्त व्यक्ति को बताते ही उसके स्टेट बैंक खाते से क्रमश: 10395, 9999, 20,000, 20000, 20000 रूपये कट गऐ। जब महिला ने रकम कटने की जानकारी दी तो ठगबाज ने 20 हजार खाते में लौटा दिया लेकिन इसके तुरंत बाद फिर 20000, 30000, 10000, रूपये कट गऐ। इस तरह कुल 1 लाख 24 हजार रुपए पार हो गया। बहरहाल महिला शिक्षिका की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में ली है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *