मध्यप्रदेश के भोपाल में हुआ चार दिवसीय तोतले बच्चों के (19वें) शिविर का समापन, रायपुर के प्रशिक्षक सत्यनारायण मित्तल ने दी अपनी निशुल्क सेवाएं

सक्ति- अग्र बायोडाटा सेंटर समता कॉलोनी रायपुर एवम जीवन ग्रुप भोपाल के द्वारा 4 दिवसीय 18-19-20-21दिसम्बर को तोतले बच्चों के (19वें) निशुल्क शिविर का समापन अग्रवाल विश्रांति भवन दयानंद चौक जुमेराती भोपाल में किया गया,शिविर में 35 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। शिविर में सभी समाज के बच्चे भोपाल क्षेत्र से आए थे। 31 बच्चों को शब्दों के शुद्धिकरण का 100% लाभ हुआ 4 बच्चों को 80% लाभ मिला। ट्युटर सत्यनारायण मित्तल ने बच्चों के अभिभावकों को 30-35 दिन घर पर प्रैक्टिस करवाने की सलाह दी तथा आवाज ठीक करने के तौर तरीके भी बताए,समापन समारोह में थाना प्रभारी एल डी मिश्रा राकेश कुमार अग्रवाल, सुशील कुमार जी सुडेले, (प्रांत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद एम पी), विष्णु कुमार अग्रवाल, विवेक कुमार अग्रवाल, शहनवाज गौरी उपस्थित थे।
पत्रकार अंसार हुसैन ने कुछ बच्चों की आवाज का परिक्षण किया कुछ अभिभावकों के अनुभव भी नोट किए,बच्चों ने अपनी सुधरी आवाज का बेहतरीन प्रदर्शन किया,अभिभावक बहुत खुश दिखाई दे रहे थे। पत्रकार अंसार हुसैन स्वयं अपने 24 साल के बेटे फराज की आवाज ठीक होने पर बहुत खुश और संतुष्ट थे,मंच का संचालन राकेश कुमार अग्रवाल ने किया,तत्पश्चात मंच पर नगर सुरक्षा समिति भोपाल की तरफ से थाना प्रभारी एल डी मिश्रा एवं सुशील कुमार सुडेले (प्रांत प्रमुख विश्व हिंदू परिषद एम पी) चिरोंजिया अग्रवाल पंचायत से विष्णु कुमार कोठारी के द्वारा ट्युटर सत्यनारायण मित्तल का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया,द्वितीय जीवन ग्रुप से राकेश कुमार अग्रवाल, विवेक कुमार अग्रवाल, शहनवाज गौरी,के द्वारा ट्यूटर सतनारायण मित्तल का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया,तृतिय अग्रकुल परिवार सामाजिक कल्याण समिति के द्वारा ट्युटर सत्यनारायण मित्तल का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।थाना प्रभारी मिश्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मित्तल जी आप इस पद्धति को लुप्त होने से पहले 20-30 स्पीच थेरेपी करने वाले बच्चे तैयार करें क्योंकि इस तोतले पन का कंही भी इलाज संभव नहीं है,और मार्च 2023 में एक 10 दिन का निशुल्क शिविर भोपाल में दोबारा लगाएं,सभी समिति के पदाधिकारियों ने निशुल्क शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए मार्च 23 में शिविर का आयोजन करने निमंत्रण दे दिया,मंच संचालक राकेश कुमार अग्रवाल ने सभी गणमान्य जन,तथा बच्चों के अभिभावकों को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए निशुल्क शिविर समापन की घोषणा की

   

माता महालक्ष्मी अन्नक्षेत्र द्वारा हमीदिया अस्पताल में मंदिर में भोग प्रसादी के साथ ही मरीजों और परिजनों की सहायता हेतु प्रतिदिन भोजन वितरण किया जा रहा है,जिसमे आप सादर आमंत्रित है,आज 22-12-2022 के सहयोगी-प्रशिक्षक : वाणी दोष ( स्पीच थेरेपी) सत्यनारायण मित्तल (रायपुर)रहे, उपरोक्त आयोजन-अग्रकुल परिवार सामाजिक कल्याण समिति द्वारा किया जा रहा है, उपरोक्त कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 9425374646,9039209982
9754050938,9977639580
9039939913,9993155547
9826227131 से संपर्क किया जा सकता है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *