किरन्दुल– छतीसगढ़ी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा मण्डल किरंदुल द्वारा 24 अक्टूबर मंगलवार को विजयादशमी पर्व मनाया जाएगा एवं रावण का पुतला दहन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष लोकनाथ सचिव पीएल साहू ने बताया कि विगत 55 वर्षों से भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। आयोजन के लिए कई दिनों से रावण का पुतला तैयार करने हेतु समिति के सदस्य एवं कलाकार जुटे हुए हैं। आज निर्माण कार्य पूर्णता की ओर अग्रसर है एवम नगर के फुटबॉल ग्राउंड में व्यापक एवं भव्य रूप से विजयदशमी का पर्व मनाया जाएगा।