शक्ति की गुरु नानक जयंती में शामिल हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के नेता गण
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित अपनी टीम के पदाधिकारियों के साथ 19 नवंबर को शक्ति शहर के गुरुद्वारा भवन में आयोजित पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज के गुरु नानक जयंती महोत्सव में शामिल हुए,इस अवसर पर प्रदेश संयोजक महेंद्र पंडित के साथ झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री विकास अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सचिन मेघानी, कन्हैया बाग, सुब्रत हलदर,झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जांजगीर चांपा रंजन सिन्हा, भाजपा नेता रामनरेश यादव एवं व्यापार प्रकोष्ठ के नगर संयोजक सुरेश कृपलानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे, इस दौरान संयोजक महेंद्र पंडित ने समाज बंधुओं को गुरु नानक जयंती पर्व की शुभकामनाएं देते हुए मत्था टेका साथ ही अपनी पूरी टीम की ओर से सभी बंधुओं को शुभकामनाएं प्रेषित की, इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज के बंधु काफी संख्या में मौजूद रहे तथा भाजपा नेताओं ने लंगर में भी शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया तथा इसके पश्चात भाजपा नेताओं ने शक्ति शहर के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जांजगीर-चांपा जिला संयोजक रंजन सिन्हा के भतीजे के आयोजित शुभ विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होकर 9 युगल दंपत्ति को आशीर्वाद प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की इस दौरान भाजपा नेताओं ने झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिले के पदाधिकारी एवं शक्ति विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी ली