इंदौर: इंदौर-भोपाल हाईवे पर ग्राम लसूड़िया परिहार के पास उज्जैन से भोपाल की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई। कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। दुर्घटना में कार में सवार मां की मौके पर ही जान चली गई, वहीं कार चला रहा युवक, उसके पिता और दो बहनें यानी कुल चार लोग बहुत ही बुरी तरह से जख्मी हो गए है।
घायलों को इलाज के लिए चिरायु हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना मंगलवार को हुई थी। भोपाल के तुलसी नगरवासी हिमांशु खोगंल कार में अपनी मां मुक्ता खोगंल, पिता अशोक खोगंल, बहन आयूषी खोगंल और ईशा खोगंल के साथ उज्जैन से भोपाल के लिए रवाना हुए थे। मंगलवार को शाम के वक़्त कार ग्राम लसूड़िया परिहार के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार में सवार महिला मुक्ता खोगंल की घटनास्थल पर ही जान चली गई।