किरंदुल। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा डी.फार्मेसी द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमे बोधनी देवी फार्मेसी डिप्लोमा कॉलेज जगदलपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।बोधनी देवी फार्मेसी डिप्लोमा कॉलेज जगदलपुर से प्रथम स्थान पर आदित्य सिंह राठौर 84.90 प्रतिशत,द्वितीय स्थान पर वेदिका सुनानी 84.45 प्रतिशत और संस्कृति वर्मा 84.45 प्रतिशत, और योगेश्वरी ठाकुर 83.72 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।इसी के साथ चांदनी पुनेम 83 प्रतिशत,प्रिया देवांगन 82.81 प्रतिशत, विशाल सेठिया 82.72 प्रतिशत,डिगेन्द्री सेठिया 82.18 प्रतिशत,धौम्य नेताम 82.09 प्रतिशत,सुमन नेताम 80.54 प्रतिशत,रोहित श्रीवास 80.45 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण हुए।संस्था के डायरेक्टर एकांत चंद्राकर ने उत्कृष्ट परीक्षाफल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किए। प्राचार्य अरविन्द कुमार,चंद्रभान साहू,हार्दिक जोशी और समीर पटेल ने भी शुभकामनाएं के साथ परिणाम की प्रशंसा की।