सुबह से ही स्वजातीय बंधुओं ने बंद रखे अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सपरिवार शामिल हुए जयंती के कार्यक्रमों में-
सक्ति- शक्ति शहर में पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज द्वारा 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के पुनीत दिवस पर गुरु नानक देव जी की जयंती का पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया, इस अवसर पर सुबह से ही शहर के बुधवारी बाजार स्थित गुरुद्वारा भवन में स्वजातीय बंधुओं द्वारा पूजा-अर्चना की गई, साथ ही दोपहर समय लंगर का आयोजन किया गया जिसमें समाज बंधुओं सहित शहर के सर्व समाज के लोगों ने इस लंगर में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया देर शाम शहर के गुरुद्वारा भवन से गुरु नानक जी की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे एवं आकर्षक साज- सज्जा के साथ शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए निकली जगह-जगह शोभायात्रा का शहर वासियों तथा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं व्यापारी बंधुओं ने भी स्वागत करते हुए समाज बंधुओं को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी तथा गले मिलकर उनका अभिवादन किया इस दौरान शहर के शुभम ग्रीन्स के नजदीक,हटरी धर्मशाला, नवधा चौक, अग्रसेन चौक, बुधवारी बाजार ,गौरव पथ मार्ग सहित अनेकों स्थानों पर लोगों ने जलपान के साथ शोभा यात्रा का स्वागत किया शोभायात्रा में पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज के वरिष्ठ जन युवा वर्ग एवं महिलाएं तथा युवतियां भी पूरे उत्साह के साथ साथ चल रही थी, तथा जय गुरु नानक देव जी की घोष के साथ यह शोभा यात्रा संपन्न हुई ,वहीं दूसरी ओर गुरु नानक जयंती के पर्व पर पूज्य सिंधी पंचायत एवं सिक्ख समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसको सफल बनाने में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता की, 19 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर शहर के सिंधी समाज एवं सिक्ख समाज ने सुबह से ही अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णता बंद कर जयंती के कार्यक्रम में सहभागिता की, तथा प्रत्येक वर्ष समाज द्वारा गुरु नानक जयंती के पर्व पर दिन भर अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखकर एकजुटता का परिचय दिया जाता है, तथा इस वर्ष शोभायात्रा भी देर रात्रि तक शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते रही, साथ ही शोभायात्रा के स्वागत में एक विशेष भाईचारे का भी वातावरण शक्ति में देखने को मिला जहां सर्व समाज के लोगों ने इस शोभायात्रा का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया, वही सोशल मीडिया के माध्यम से भी गुरु नानक जयंती के पर्व पर लोगों ने फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी तथा गुरु नानक जयंती का यह पर्व मनाया