हाथियों का दल लगातार पहुचा रहा फसलों को नुकसान, गिधाली में गन्ने की फसलों को रौंदा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, क्षेत्र के 12 गांवों में अलर्ट जारी, DFO बोले….. देखें वीडियों

बालोद- जिले के वनांचल क्षेत्र में मौजूद हाथियों का दल अब आगे बढ़ते हुए जिले के दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र में पहुंच गए है। पिछले दो दिनो से ग्राम गिधाली के आसपास वन क्षेत्र में होने से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। दूसरी ओर इन हाथियो के दल द्वारा लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। ग्राम गिधाली के पास गन्ने के खेत में घुसकर लगभग दो एकड़ में लगे गन्ने के फसल को नुकसान पहुंचाया है। वही खेत में धान के थरहा को भी रौंद कर नुकसान पहुंचा दिया है। दिन में यह दल जंगल में चला जाता है। लेकिन शाम होते ही इनका रुख गांवो के आसपास हो जाता है। इन हाथियों के दल में 23 से 24 हाथी होने की बात कही जा रही हैं। वही आसपास गावों में इनसे सुरक्षित रहने वन विभाग द्वारा मुनादी भी कराई गई है। बुधवार सुबह से हाथियो का यह दल दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र स्थित दानीटोला परिसर के 292 आरएफ में मौजूद है। हाथियो की मौजूदगी को देखते हुये वन विभाग द्वारा क्षेत्र के ग्राम कुसुमकसा, करियाटोला सहित कुल 12 गॉव के ग्रामीणो को अलर्ट कर दिया गया है। वही डीएफओ आयुष जैन ने बताया की फसल एवं मकान हानि के जितने भी प्रकरण आ रहे है। उसका मुआवजा राशि सम्बन्धित किसानो को दी जा रही है। इसके अलावा विभाग द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही हैं। ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा हैं।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *