जेठा के जिला स्तरीय गणतंत्र समारोह में शिक्षा विभाग की झांकी की हुई सराहना, प्राचीनता से आधुनिकता विषय पर प्रस्तुत की गई थी झांकी

सक्ति- जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिक्षा विभाग की झांकी शिक्षा व्यवस्था प्राचीनता से आधुनिकता की ओर ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,गणतंत्र दिवस समारोह जिला सक्ती की शिक्षा विभाग की झांकी में प्राचीन शिक्षा व्यवस्था में महर्षि सांदीपनी जी के आश्रम व शिक्षा पद्धति जैसे गुरुमाता की देख रेख में शिष्यों की आवासीय व्यवस्था ,गौ पालन कृषि कार्य व गुरु द्वारा शास्त्र व शस्त्र शिक्षा प्रदान किया जाना तथा आधुनिक शिक्षण व्यवस्था में TLM,खिलौने,प्रोजेक्टर व ऑनलाइन शिक्षण का प्रयोग करते हुये हमारे देश में शिक्षा के सर्वोच्च परिणाम मंगलयान के प्रथम प्रयास में सफल प्रक्षेपण की जीवंत प्रदर्शन किया गया जिसे समारोह में प्रथम स्थान मिला।उक्त झांकी जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे के कुशल मार्गदर्शन में झांकी निर्माण टीम शिक्षक गण अशोक चौहान,शैल पांडेय,पुष्पेंद्र कौशिक,हेमन्त पटेल,विजय पांडेय,मुकुंद कृष्ण पांडेय,सुनीता सिदार गायत्री साहू ,भृत्य निखिल खूंटे, अनिल सिदार व स्कूल के बच्चे वंश पांडेय, प्रिया पटेल,ओम पांडेय,तोषिकापांडेय,प्रिंस ,आदित्य एवम विवेक के अथक प्रयास से जिला स्तरीय समारोह में आकर्षण का केंद्र रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *