शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रकोष्ठ द्वारा 6 अगस्त को शक्ति के सदर कन्या माध्यमिक शाला में संपन्न हुआ व्यसन मुक्ति कार्यक्रम

शक्ति राज गुप्ता सहित अन्य अतिथियों ने व्यसन मुक्ति पर दिया अपना व्याख्यान

सक्ती-शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान एवं प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शन मे जिला जांजगीर चाम्पा,ब्लॉक सक्ती के शासकीय सदर कन्या माध्यमिक विद्यालय सक्ती में 06 अगस्त को व्यसन मुक्त का कार्यक्रम संपन्न हुआ

जिसमें लगभग 50-60 की संख्या में बच्चे एवं टीचर्स उपस्थित रहे, कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को व्यसन से बचाना एवं दुर्गुणों से दूर रखना है,जिसमें प्रथम प्रस्तुतीकरण एवं कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र के साथ प्रारंभ किया गया तत्पश्चात नेहा गुप्ता एवं शक्ति राज गुप्ता के द्वारा संपूर्ण विषय पर प्रकाश डाला गया एवं बच्चों को व्यसन से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक हानियों के बारे में बताया गया, इसी क्रम में के गीत की प्रस्तुतिकरण की, साथ ही साथ कार्यक्रम के समापन तक में वरिष्ठ कार्यकर्ता निर्मला शर्मा दीदी ने बच्चों को नशा से मुक्त रहने हेतु संकल्पित करवाया

इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने में शासकीय माध्यमिक शाला की प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों का विशेष योगदान रहा एवं उनके द्वारा आग्रह किया गया कि वह पुनः आ करके अपनी और भी ऐसे ही विभिन्न विषयों पर कक्षाएं दें जिससे कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायता मिल सके।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *