साथ में सोए मां पर बेटी ने टोनहीं होने के शक पर किया प्राणघातक हमला

अपनी मां पर प्राणघातक हमला करने वाली महिला को चौकी पोड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

प्रार्थी दिनांक 29.07 .2022 को चौकी हजीर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी बहन पुष्पा साहू जब भी मायके आती है तो इसकी मां सोनारिन बाई साहू को तुम टोनहीं हो मेरे दो बच्चे को टोना जादू कर खा चुकी हो और मेरे पति को टोना जादू कर खा रही हो कहकर लड़ाई झगड़ा करती रहती थी उसकी बहन 5-6 दिन पहले इसके घर आई थी की दिनांक 27.07. 2022 को इसकी मां सोनारिन बाई और बहन पुष्पा साहू रात्रि में एक कमरे में एक खाट पर सोई थी कि दिनांक 28.07 .2022 को सुबह इसकी बहन पुष्पा साहू मां सोनारिन बाई को फिर तुम टोनहीं हो मेरे बच्चों को टोना जादू कर खा गई हो और मेरे पति को टोना जादू कर खा रही हो आज तुझे जान सहित मार दूंगी कह कर हत्या करने की नियत से खाट के नीचे रखे पत्थर के सिलबट्टा से इसकी मां सोनारिन बाई पर प्राण घातक हमला कर आंख एवं कान के पास चोट पहुंचाएं जिससे इसकी मां सोनारिन बाई बेहोस हो गई जिसे इलाज हेतु अस्पताल ले गये है की रिपोर्ट पर चौकी पोड़ी थाना बोड़ला मे अपराध क्रमांक 211/22 धारा 307 भादवि 4,5 छ.ग. टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ लाल उमेद सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा उक्त आरोपिया को तत्काल गिरफ्तार करने आदेश मिलने पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उईके एवं थाना प्रभारी बोडला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र के कुशल मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवरत्न कश्यप द्वारा
एक विशेष टीम तैयार किया गया आरोपिया घटना कारित कर फरार थी
पता तलाश दौरान अपने मायके मे मिलने पर तलब कर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त पत्थर के सिलबट्टा को जप्त कर आरोपिया पुष्पा साहू पति केदारी साहू उम्र 43 साल निवासी वार्ड नंबर 5 बिजली ऑफिस के पीछे बजरंगबली मंदिर के सामने कवर्धा को आज दिनांक 31.07.22 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर मान• न्यायालय पेश किया गया उक्त आरोपिया को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक नवरत्न कश्यप प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, विरु टेकाम आसिफ खान एवं महिला आरक्षक मंजू निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *