बिलासपुर में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, दो की मौत, 323 नए संक्रमित मिले

बिलासपुर। जिले में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। रविवार को 323 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं दो संक्रमित की जान चली गई है। इसमें एक बिलासपुर व दूसरा मृतक कोरबा जिले का रहने वाला है। सामुदायिक संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी है।

बोदरी चकरभाठा निवासी 54 वर्षीय श्रीचंद चावला को कोरोना संक्रमित होने पर चार जनवरी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी नौ जनवरी की शाम चार बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं विकास नगर कुसमुंडा कोरबा निवासी 70 वर्षीय मूर्ति बाई को सात जनवरी को अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी आठ जनवरी की रात मौत हो गई।

साफ है कि अब मौत होने का सिलसिला भी शुरू हो गया। वहीं संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के हर क्षेत्र से संक्रमण की पुष्टि की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सामुदायिक संक्रमण की स्थिति को लेकर डरे हुए हैं, क्योंकि यह देखने को मिल रहा है कि जिस क्षेत्र में मरीज मिल रहे हैं, उसी के आसपास लगातार मरीज मिल रहे हैं। साफ है कि संक्रमण फैल रहा है।

बिगड़ती स्थिति को देखते हुए सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन का कहना है कि यदि किसी में भी कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं तो वे जरा भी लापरवाही न बरतें। तत्काल कोरोना जांच कराएं, क्योंकि जांच नहीं कराने से समय पर कोरोना संक्रमित की पहचान नहीं हो पा रही है। जो खुद की हालत भी बिगाड़ रहा है साथ ही लोगों को भी कोरोना से संक्रमित करते जा रहा है। उन्होंने मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करने पर जोर दिया है।

इस तरह बढ़ रहे मामले

एक जनवरी – 58

दो जनवरी – 52

तीन जनवरी – 111

चार जनवरी – 152

पांच जनवरी – 245

छह जनवरी – 310

सात जनवरी – 270

आठ जनवरी – 369

नौ जनवरी – 323

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *