BSP में घुसने की कोशिश करने वाला बदमाश गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में किसी दूसरे बीएसपी कर्मी के गेटपास से घुसने की कोशिश कर रहे एक शातिर चोर अक्षय कुमार साहू को CISF ने पकड़ा है। सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी को पकड़कर भट्ठी पुलिस के हवाले कर दिया है। भट्ठी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 419 के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार देर शाम की है। बीएसपी के मेन गेट पर CISF जवान एएसआई तुलसी दास और महिला आरक्षक नमिता नौरंगे ड्यूटी पर तैनात थीं। तभी लगभग 7 बजकर 20 मिनट पर स्टेशन मरोदा निवासी आरोपी अक्षय कुमार साहू (37) वहां पहुंचा। वहां तैनात नमिता नौरंगे ने गेट पास चेक किया, तो उस पर किसी दूसरे की फोटो लगी हुई थी।

वो आई कार्ड एसएमएस-3 के कर्मचारी रवि कुमार के नाम पर था। जब इस बारे में उससे पूछा गया, तो वो बाइक वहीं छोड़कर भागने लगा। CISF के जवानों ने उसे पकड़ लिया। जवानों ने उसे भट्ठी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गुरुवार को आरोपी अक्षय कुमार साहू को धारा 419 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है। ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक ने जब आरोपी का आई कार्ड मांगा, तो उसने जो आई कार्ड दिया, तो उसमें लगी फोटो और आरोपी के चेहरे दोनों में फर्क दिखा। जब उसे पकड़ा गया, तो उसके पास से एक बाइक और एक केबल कटर भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया तो वो कटर से प्लांट में घुसकर केबल चोरी करने की तैयारी में था। इससे पहले भी पुलिस ने आरोपी को चोरी के मामले में ही गिरफ्तार किया था।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *