देश का Budget आम आदमी तक राहत देने वाला बजट : ललित जैसिंघ

रायपुर। बजट 2024-25 पर रायपुर बीजेपी के नेता ललित जैसिंघ ने कहा, देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवम वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बहुत बहुत धन्यवाद जिनके द्वारा पेश किया गया आज का बजट सभी वर्ग के लिए कुछ न कुछ लाया है जिसमे प्रमुख रूप से 7 लाख तक इनकम टैक्स में छूट प्रदान की गई एजुकेशन लोन पे बड़ी राहत दी गई मुद्रा लोन युवा वर्ग के लिए 20 लाख तक कर दिया गया मोबाइल फ़ोन सस्ते कर दिए जिसका सबसे ज्यादा उपयोग होता है ये बजट मोदी जी का मास्टर स्ट्रोक है इस बजट में एक बार फिर बता दिया गया देश में मोदी की गारंटी ही है।

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार, 23 जुलाई को लगातार सातवां बजट पेश किया। उनका 1 घंटे 23 मिनट का भाषण सैलरीड क्लास के लिए थोड़ी राहत लेकर आया। न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों के लिए अब 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री हो गई है।

यानी उन्हें 17.5 हजार रुपए का फायदा हुआ है। वित्त मंत्री ने बिहार को 57.5 हजार करोड़ रुपए और आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ की मदद देना का ऐलान किया। वहीं बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल,ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की स्पेशल स्कीम लाने का वादा भी किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *