उद्यानों का पार्षद करेंगे सर्वे, जर-जर गार्डन को संवारा जायेगा

रिसाली निगम क्षेत्र के खस्ता हाल गार्डनों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। जर-जर उद्यानों को चिन्हित करने उद्यान विभाग के सलाहकार समिति में शामिल पार्षद सर्वे करेंगे। उक्त निर्णय उद्यान विभाग प्रभारी परमेश्वर कुमार की अध्यक्षता वाली सलाहकार समिति ने ली है।
नगर पालिक निगम रिसाली के महापौर परिषद के सदस्य परमेश्वर कुमार ने गुरुवार को उद्यान विभाग की बैठक ली। इस दौरान सलाहकार समिति के सदस्यों ने एक मत होकर उजड़े हुए उद्यानों को संवारने प्रस्ताव पारित कर एम आई सी में भेजने निर्णय लिया।  विभाग प्रमुख ने पार्षद सदस्यों से कहा कि वे टीम बनाकर पहले सर्वे करे। ताकि स्थिति को देखने के बाद उसी आधार पर कार्य योजना बनाई जा सके। बैठक में महापौर परिषद के सद्स्य सनीर साहू, चन्द्रप्रकाश सिंह निगम, एवं पार्षद मो. जाहिर अब्बास, संजू नेताम, ममता यादव, रेखा देवी, विधि यादव व मनीष यादव आदि उपस्थित थे।

बनेगा समूह
सलाहकार समिति ने निर्णय लिया कि सभी उद्यानों की देखरेख अच्छे से हो। उद्यानों के उचित रख रखाव के लिए 4 उद्यानो का एक समूह बनाया जाए।

उद्यानों में लगेगा सीसी टीवी कैमरा
रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत स्थित शासकीय जमीन उद्यान के लिए तलाश की जाएगी।  चिन्हित जमीन पर नए उद्यान बनाए जाएंगे। साथ ही असमाजिक तत्वों से सुरक्षा हेतु सभी गार्डनों में सीसी टीवी कैमरा लगाये जाने का निर्णय लिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *