धान खरीदी प्रभारी को समिति नहीं करा रही सामान उपलब्ध- सेवा सहकारी समिति फगुरम के भाटा उप केंद्र में नहीं प्रारंभ हो रही धान खरीदी

खरीदी प्रभारी ने कहा- समिति नहीं दे रही खरीदी के सामान, 2014 से 19 तक वीरेंद्र ने दी थी खरीदी प्रभारी के रूप में जीरो शार्टेज

सक्ती- नवीन शक्ति जिले के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अड़भार शाखा के अंतर्गत सेवा सहकारी समिति फगूरम के धान खरीदी उपकेंद्र भाटा में शासन द्वारा 01 नवंबर से धान खरीदी हेतु बारदाना उपलब्ध करा दिए जाने के बावजूद आज पर्यंत तक समिति द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर से नियुक्त किए गए धान प्रभारी खरीदी प्रभारी वीरेंद्र कुमार महान को धान खरीदी से संबंधित कांटे एवं अन्य तकनीकी समग्र उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण धान खरीदी प्रारंभ नहीं हो पाई है, तथा धान खरीदी प्रभारी वीरेंद्र कुमार महान ने इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी दे दी है, किंतु इसके बावजूद धान खरीदी नहीं होने से संबंधित उप केंद्र से अंतर्गत आने वाले किसान खरीदी प्रभारी के रोज चक्कर लगा रहे हैं, तथा खरीदी प्रभारी द्वारा अपनी इस समस्या को समिति के समक्ष रखने के बावजूद न जाने क्यों सेवा सहकारी समिति फगूरम के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा किसानों के हित में कोई पहल नहीं की जा रही है,जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है

तथा 01 नवंबर से प्रारंभ हुई धान खरीदी को आज 21 दिन व्यतीत हो चुके हैं, किंतु इसके बावजूद धान खरीदी प्रभारी विरेन्द्र महान अपने आपको असहाय महसूस कर रहे हैं, एवं वीरेंद्र की नियुक्ति 9 नवंबर 2022 को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर द्वारा की गई है,एवं खरीदी प्रभारी का कहना है कि उनके पास प्रतिदिन काफी संख्या में किसान आकर टोकन देने की बात कहते हैं, किंतु समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जब तक उन्हें तकनीकी रूप से सामग्री उपलब्ध नहीं कराई जाएगी तब तक वह धान खरीदी कर पाने हेतु बेबस एवं मजबूर हैं

उल्लेखित हो कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर द्वारा उपकेंद्र भाटा हेतु खरीदी प्रभारी के रूप में वीरेंद्र कुमार महान की नियुक्ति की गई है, तथा वीरेंद्र कुमार महान सेवा सहकारी समिति फगूरम के अंतर्गत वर्ष- 2014 से लगभग 5 सालों तक निरंतर अपनी जिम्मेदारियों का तत्परता एवं सजगता के साथ निर्वहन करते हुए संबंधित समिति को जीरो शार्टेज के रूप में पहचान देकर पूरे जांजगीर-चांपा जिले में सर्वश्रेष्ठ समिति के रूप में स्थापित किया था, तथा वीरेंद्र कुमार महान निरंतर धान खरीदी प्रभारी के रूप में सक्रियता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते देखे जाते हैं, एवं वे क्षेत्र के किसानों को भी समिति में आने के बाद शासन की मंशानुरूप बेहतर सुविधाएं देकर समय पर उनके धान का तौल हो एवं आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण हो इस दिशा में अपनी पहल करते हैं, तथा वे जिले के ही अन्य धान खरीदी केंद्रों में भी प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं, किंतु इसके बावजूद वर्तमान में सेवा सहकारी समिति फगूरम के अंतर्गत भाटा उप केंद्र में उन्हें खरीदी प्रभारी बनाए जाने के बाद समिति द्वारा खरीदी हेतु आवश्यक तकनीकी सामग्री उपलब्ध न कराए जाना समझ से परे है, वही इस संबंध में किसानों का भी कहना है कि धान खरीदी प्रभारी वीरेंद्र कुमार महान के नेतृत्व में ही किसानों का धान लिया जाए तथा वे किसानों की समस्त सुविधाओं की दृष्टि से भी अपना कार्य करते हैं, वही खरीदी प्रारंभ ना होने से संबंधित उप केंद्र के किसान भी आक्रोशित हैं तथा किसानों का भी कहना है कि वे अगर खरीदी प्रभारी वीरेंद्र महान को जिम्मेदारी नहीं दी जाती है, तो वे स्वयं प्रशासन के समक्ष जाकर अपनी बातें रखेंगे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *