कलेक्टर हुई नाराज- राजस्व विभाग की लेटलतीफी एवं आम नागरिकों के समस्याओं के निराकरण में विलंब को लेकर कलेक्टर ने लगाई टीएल की मीटिंग में राजस्व अधिकारियों को फटकार, कलेक्टर ने कहा- नहीं चलेगा यह सब, आदतों में करें सुधार

समय सीमा बैठक में काम को लेकर लेट लतीफी से हुई कलेक्टर नाराज़,कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कोविड-19 को लेकर अधिकारियों से की चर्चा

कलेक्टर नूपुर ने करी टीएल मीटिंग के दौरान जिले के विभिन्न विभागों की समीक्षा

सक्ति-सक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि ने 04 जनवरी को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेते हुए विभागवार विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर पन्ना ने उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि जिले के सभी तहसीलों में पर्याप्त राजस्व अधिकारी-कर्मचारी पदस्थ हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जिले के कुछ नागरिक राजस्व से संबंधित उनके प्रकरणों के अनावश्यक विलंब किए जाने सहित अन्य शिकायत लेकर जनदर्शन में पहुंचते हैं, यह किसी भी प्रकार से अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन अपने राजस्व से संबंधित वैधानिक हक लेने बड़ी ही उम्मीद लेकर तहसीलदार, आर. आई, पटवारी आदि राजस्व अधिकारियों के कार्यालयों में आते हैं। हमें उनकी उम्मीदों को किसी भी प्रकार से हताश नहीं करना है,समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर पन्ना ने विभागवार समय सीमा के लंबित प्रकरणों, भेंट मुलाकात अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों के निराकरण के अद्यतन स्थिति, जनशिकायत के लंबित आवेदनों की जानकारी ली तथा उनका निर्धारित समय सीमा में तेजी से निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी कार्यों कीजानकारी लेते हुए धान के रकबे पर विशेष निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए हैं। समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी की जानकारी ली जिसमे अधिकारियों ने बताया कि 73% धान खरीदी की जा चुकी है। मौसम को देखते हुए कलेक्टर ने धान को कैप कवर करने के निर्देश दिये। अधिकारियों द्वारा केंद्रों में बारदानों की समस्या बताए जाने पर उसका तत्काल निराकरण किया,बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के उचित रूप से क्रियान्वयन होने पर सराहाना करते हुए कार्ययोजना बनाकर और अच्छे से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बैठक में राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति, नरवा के कार्य, जल जीवन मिशन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कार्य, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, मनरेगा, लोक सेवा गारंटी, राजीव युवा मितान क्लब, हाट-बाजार क्लिनिक योजना, धन्वन्तरी योजना, निर्माण कार्यों के अद्यतन स्थिति, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, पैरादान, गौमूत्र खरीदी, गौमूत्र से बनने वाले उत्पादों के विक्रय की स्थिति सहित अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम मालखरौदा रजनी भगत, एडीएम बीरेन्द्र लकड़ा, एसडीएम सक्ती पंकज दाहिरे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने समय सीमा बैठक के दौरान सभी के आधार कार्ड को अपडेट कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि उनके पास कुछ ऐसे आवेदन भी आए है, जो की दृष्टिहीन है और उनके आधारकार्ड अपडेट नहीं हो पा रहे है। उन्होंने कहा की ये बिलकुल भी अच्छी बात नहीं है की किसी को भी इस तरीके की समस्या हो। उन्होंने कहा कि तत्काल उनके आधार कार्ड अपडेट करवाए जाए और उन्हें तत्काल जानकारी दे।

सक्ती कलेक्टर ने कोविड-19 को लेकर की अधिकारियों से चर्चा

कलेक्टर द्वारा सक्ती जिले के लिए ‘जिला वैक्सीन स्टोर’ को लेकर सीएमएचओ सूरज राठौर से जानकारी ली। कोविड-19 के नए वेरियंट बीएफ-7 के संक्रमण के खतरे को दृष्टिगत रखते हुए इस वेरिएंट से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुपालन कराए जाने के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कोविड टीकाकरण हेतु विशेष कैम्प करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्ययोजना बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग टीकाकरण हेतु तैयारी करें, प्रिकॉशन डोज़ हेतु बचे लोगों का चिन्हांकन कर शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कराए।

गोधन न्याय योजना की हुई समीक्षा, आजीविका मूलक गतिविधियों को बढ़ाने पर दें जोर – कलेक्टर पन्ना

समय-सीमा की बैठक पश्चात सक्ती कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक लेते हुए कहा कि गौठान में आजीविका मूलक गतिविधियों से हितग्राहियों को जोड़कर उनकी आय में वृद्धि कराए तथा जो समूह और हितग्राही बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करे। बैठक में कलेक्टर ने पशुपालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग, उद्यान विभाग अंतर्गत चल रहें विभागीय योजनाओं के तहत अब तक किये गये कार्यों सहित अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना के तहत जितने पशुपालकों का पंजीयन हुआ है, उन्हें गौठान में गोबर विक्रय करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि गौठानों में आजीविका गतिविधियों के बहुत विकल्प है, मछलीपालन, मुर्गीपालन, बाड़ी विकास कार्यों में हितग्राहियों को अधिक से अधिक जोड़कर आगे बढ़ाया जाए। इसके अलावा उन्होंने रीपा योजना के अंतर्गत चयनित ग्रामीणों, युवाओं एवं समूह की महिलाओं को बेहतर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। उन्होंने एनजीजीबी के तहत कार्यों की जनपद पंचायतवार समीक्षा की तथा प्रगतिरत कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गोठानों में हुए पैरादान को लेकर सराहना करते हुए अधिकारियों को पैरादान और बढ़ाने तथा ऑनलाइन एण्ट्री कराये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने गौठानों में उपलब्ध चारा, पैरा संग्रहण, चारा उत्पादन, गोबर खरीदी, खाद बिक्री, खाद की पैकिंग, गौमूत्र खरीदी, गौमूत्र से ब्रम्हास्त्र और जीवामृत तैयार किए जाने की अद्यतन स्थिति आदि की जानकारी लेते हुए चारागाह के कार्यों तथा गौमूत्र खरीदी में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *