राहुल गांधी की पदयात्रा से घबराई हुई है केंद्र सरकार : सीएम भूपेश बघेल

रायपुर। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के राहुल गांधी को लिखे पत्र पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पदयात्रा से केंद्र सरकार घबराई हुई हैं. कोरोना के बहाने राहुल गांधी को रोकना चाहते हैं. चीन में कोरोना फैला है, लेकिन अंतराष्ट्रीय फ्लाइट तो रोक नहीं रहे हैं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का मूल उद्देश्य हैं, नफरत की दुकान में प्यार का बाजार देश में आजादी की लड़ाई से पहले से चला आ रहा है. गांधी जी के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई की जा रही थी, तब भी यह संगठन लगातार इसका विरोध कर रहे थे, अंग्रेजों की मदद भी कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भी इनका मूल चरित्र अफवाह फैलाना, लोगों को गुमराह करना, आपस में नफरत का जहर घोलना है, इसीलिए राहुल ने कहा प्यार से ही देश को जीता जा सकता है, यही हिंदुस्तान का मूल चरित्र रहा है. बहुत सी संस्कृतियां देश के मानचित्र में उभरी और समाप्त हो गई. अनेक आक्रमण हुए, अनेक संस्कृतियों के लोग आए, जातियां आई, फिर भी हमारा भारत जीवित है, और आगे भी जीवित रहेगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *