छत्तीसगढ़ में नकली नोटों का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा

खरसिया। छत्तीसगढ़ में नकली नोटों का कारोबार तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस अवैध कारोबार को संचालित करने वाले गिरोह के तार खरसिया से जुड़ते नजर आ रहे हैं. गिरोह से जुड़े दो बड़े लोगों ने छोटे से समय से अच्छी-खासी संपत्ति खड़ी कर ली है.

हाल ही में महासमुंद में नकली नोट के बड़े जखीरे को पुलिस ने पकड़ा था, जिसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी, मगर अभी भी इस गोरख धंधे के मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त से दूर है. इस गोरखधंधे के दो बड़े सरगना रायगढ़ जिले के खरसिया के रहने वाले है, जो लंबे से समय से इस गोरख धंधे में लिप्त है.

इन दोनों ने इस काले कारोबार से अच्छी-खासी संपत्ति बना ली है, और अपना नेटवर्क कई जिलों के साथ-साथ आस-पास के राज्यों में भी फैला लिया है. रायगढ़ पुलिस अगर खरसिया क्षेत्र के मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी जुटाती है, तो निश्चित ही काले काम करने वाले सफेदपोश कारोबारी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, और नकली नोट के रैकेट का पर्दाफाश हो पाएगा.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *