बसों का इंश्योरेंस नहीं और दौड़ा रहे थे संचालक, पुलिस ने लगाया 19 हजार रुपए जुर्माना

सक्ती। जिले के स्कूलों में विद्या​र्थियों को लाने ले जाने के लिए चलने वाली 80 बसों की जांच की गई। इसमें चार बस अनफिट मिली। इन बसों का इंश्योरेंस भी नहीं कराया था। यातायात पुलिस ने संचालक पर एमवीए में 19 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई है।

नंदेली ग्राउंड सक्ती पर कैम्प लगाकर बसों का भौतिक सत्यापन किया गया। ट्रैफिक टीआई कमल किशोर महतो सक्ती व परिवहन विभाग के गौरव साहू, उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, ज्योति उद्देश्य, निलेश देवांगन ने संयुक्त रूप से वाहनों का फिटनेस चेक किया। जिले के सक्ती, चंद्रपुर, डभरा, जैजैपुर, हसौद, सपोस, कंचदा, बाराद्वार में संचालित स्कूलों में चलने वाले 80 वाहनों का भौतिक सत्यापन किया गया।

वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र, टैक्स प्रमाण पत्र, बस के आगे पीछे स्कूल बस लिखा है या नहीं। वाहन पीले रंग से रंगा है कि नहीं स्कूल वाहन के बाहरी भाग में दोनों ओर स्कूल का नाम पता, टेलीफोन, मोबाइल नंबर, इमरजेंसी गेट, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, स्पीड गर्वनर की जांच की गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *