जंगलवार कॉलेज में घुसा भालू, इधर-उधर भागने लगे जवान

कांकेर। कांकेर जिले में स्थित जंगलवार फेयर कॉलेज ने भारत के बाहर विदेशों में भी पहचान बनाई है। लेकिन अब इस कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे जवानों की जान पर बन आई है। ट्रेनिंग के लिये पहुंचे जवानों को जंगली जानवरों के आतंक ने परेशान कर रखा है। यहां भालू तो आए दिन घुसते ही रहते हैं लेकिन अब तेंदुए भी कालेज के आस-पास मंडराने लगे हैं। इससे ट्रेनिंग में आए जवानों में दहशत साफ देखी जा रही है। इसी मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक भालू कैंपस में रह रहे जवानों को रिहाइशी परिसर के भीतर घुसकर दौड़ाता नजर आ रहा है।

दरअसल 2005 में खुले जंगलवार कॉलेज ने देश और दुनिया-भर में अपनी पहचान बनाई है। यह कॉलेज नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई की ट्रेनिंग देने वाला देश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग देने वाला सेंटर जंगल वारफेयर कॉलेज है। यहां न सिर्फ भारत के, बल्कि दुनिया भर के कई अलग-अलग देशों से जवान ट्रेनिंग लेने आते हैं। लेकिन अब इस कॉलेज में रहने वाले जवानों को अपनी जान का जोखिम सताने लगा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *