दुकान में चोरी करने वाला आरोपी को सक्ति पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे,आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरुका बरामद

सक्ती-सक्ति थाना अंतर्गत चोरी के आरोपी रमेश यादव पिता स्व बीसकेसन उम्र 24 साल साकिन सराईपाली वार्ड 08 महंत पारा थाना सराईपाली जिला महासमुंद हाल मुकाम ग्राम रगजा थाना सक्ति को दिनांक 27.10.22 को भेजा गया भेजा न्यायिक अभिरक्षा में, प्रार्थी चन्द्र कुमार पटेल पिता हेतराम उम्र 49 साल साकिन रगजा थाना सक्ति जिला सक्ती थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक27/10/2022 को हमेशा की तरह दुकान को बंद करके खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो गया था । दिनांक 24/10/202 के सुबह दुकान का लाईट बंद था समान अपनी जगह पर नही था दराज में रखा 42000 रुपये नही था किसी अज्ञात चोर चोरी कर ले गया,प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सक्ति में अपराध क्रमांक 385/22 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया गया,विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर सूचना से मिलता जुलता व्यक्ति रमेश यादव तलाश कर मिलने पर विधिवत हिकमत अमली से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना कबूल करना बताते हुए अपने घर मे नगदी रकम व चोरी के पैसे से ख़रीदा 01 नग मोबाइल रखे बताने पर आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया, आरोपी रमेश यादव पिता स्व बीसकेसन यादव उम्र 24 साल साकिन सराईपाली वार्ड 08 महंतपारा थाना सराईपाली जिला महासमुंद हाल मुकाम ग्राम रगजा थाना सक्ति जिला सक्ती को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया,प्रकरण में सम्मिलित चोरी का पर्दाफास एवं चोरी गए मशरुका को बरामद करने में निरीक्षक कमल किशोर महतो, उप ललित कुमार चन्द्रा, आरक्षक भागवत श्रीवास, किशोर साहू, म आर लक्ष्मीन सिदार का सराहनीय योगदान रहा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *