बाथरूम में कपड़े धो रही महिला को चाकू दिखाकर गले से सोने का मंगलसूत्र लूटने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सकती- चाकु दिखाकर सोने का मंगलसूत्र लुटनें वाला आरोपी गिरफतार किया गया है,मामला थाना बाराद्वार जिला सक्ती(छग) का है,जिसमे अपराध क्रमांक 275/23 धारा 454,392 भादवि.दर्ज हुआ है,आरोपी – खेमलाल केंवट पिता भुखनलाल केंवट उम्र 30 वर्ष सा.किरारी भांठापारा थाना बाराद्वार जिला- सक्ती (छ.ग.) है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.10.23 को प्रार्थिया मोनिका राठौर पति शोलेष राठौर उम्र 29 वर्ष सा. पासीद रोड किरारी थाना बाराद्वार जिला सक्ती थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 09-10-23 को करीब 11-00 बजे प्रार्थिया घर के अंदर बाथरूम में कपडा धो रही थी उसी समय एक अज्ञात ब्यक्ति घर के बाहर के बाउण्ड्री को कूदकर कमरे के अंदर आया उसके मुंह में संतरा कलर का स्कार्प बंधा था जो बाथरूम के अंदर आया और उसको चाकु दिखा कर गले में पहने सोना का मंगलसूत्र करीब 15 ग्राम को चाकु से काट कर छिनकर आंगन के बाउंण्ड्री से कूदकर भाग गया

जिसकी सूचना तत्काल अपने पति शोलेष राठौर को मोबाईल फोन के माध्यम से दी थी प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे(भा0पु0से0) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह, उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता सक्ती के मार्गदशन पर अज्ञात आरोपी की पतासाजी मे लिया गया विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी खेमलाल केंवट का मेमोंरंण्डम कथन के आधार पर प्रकरण में लुटे गये सोने का मंगल सूत्र घटना में प्रयुक्त चाकु,स्कार्प को आरोपी से जप्त किया गया है आरोपी खेमलाल केंवट पिता भुखनलाल केंवट उम्र 30 वर्ष सा.किरारी भांठापारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) के विरूद्ध उपरोक्त अपराध धारा का सबूत पाये जाने विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया, उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेयी ,सउनि यश्वंत राठौर, प्रआर. विजय पटेल, आर. फूलचंदजाहिरे ,आर.अलेक्सियुस मिंज, आर. फारूख खान, का योगदान रहा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *